11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मना भाई-बहन के स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन, रेशम की डोर से सजी भाइयों की कलाई

बहनों ने राखी बांध भाई को दी दुआएं, भाईयों ने रक्षा का संकल्प ले बहनों को दिया उपहार

श्रावण की पूर्णिमा को भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया. सोमवार को श्रावण की अंतिम सोमवारी व पूर्णिमा तिथि एक साथ होने के कारण इस शुभ संयोग का लाभ भक्तों को मिला. मिथिला पंचांग के अनुसार श्रावण पूर्णिमा भद्रा के साये से मुक्त था, जबकि बनारस व ऋषिकेश पंचांग के अनुसार दोपहर 1.32 बजे तक भद्रा का साया था. मिथिला पंचांग को माननेवाली बहनों ने सुबह से ही आरती की थाल सजाकर भगवान को राखी चढ़ाकर अपने भाइयों की कलाई को सुशोभित किया. उन्हें तिलक लगाकर बलाएं लेकर दुआएं दी. उनकी आरती उतार कर मिठाई खिलायी. ऋषिकेश पंचांग को माननेवाली बहनें दिन के 1.32 बजे के बाद भाई की कलाई पर राखी बांधी. बहनों ने भाई के स्वस्थ जीवन व लंबी उमर के लिए भगवान से प्रार्थना की. कुछ बहनें भाई को राखी बांधने ससुराल से मायके पहुंचीं, तो कुछ पहले ही राखी कुरियर या डाक सेवा से भेज दी थी. दिन भर रक्षाबंधन को लेकर गहमा गहमी रही. बहनों ने राखी बांधकर भाइयों को दुआएं दीं, वहीं भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लेकर उन्हें उपहार दिया.

ऑन लाइन भी बांधी गयी राखी :

जिनके भाई या जिनकी बहन विदेश में रहते हैं, उन्होंने शुभ मुहूर्त में भाई को ऑन लाइन राखी बांधी. उनकी लंबी उमर के लिए भगवान से प्रार्थना की. मंदिरों में भी भगवान को राखी बांधी गयी.

गुलजार रहा रक्षाबंधन का बाजार, भाइयों ने खरीदें लाखों के उपहार :

रक्षाबंधन को लेकर सोमवार को बाजार गुलजार रहा. सभी दुकानों में काफी भीड़ रही. कहीं बहनें मिठाई खरीदतीं दिखीं, तो भाईयों ने भी बहनों को उपहार देने के लिए कपड़े, जेवर की दुकानों में पहुंचे. स्कूटी के शोरूम में भी भीड़ रही. सिर्फ धनबाद शहर में लगभग 35 लाख का मिठाई का कारोबार हुआ. लोगों की पहली पसंद मोतीचूर के लड्डू रहे. इसके बाद काजू कतली, गोंद के लड्डू और दिलखुश मिठाई भी खूब बिकी. विभिन्न शो-रूम में करीब 44 लाख की स्कूटी की बिक्री हुई. इसमें पेट्रोल व इलेक्ट्रिक दोनों शामिल है. इसके अलावा जेवर दुकानों से बहनों चांदी की राखी भी खरीदी. दुकानदारों के अनुसार इस वर्ष 1200 से अधिक चांदी की राखी की बिक्री हुई. भाइयों ने अपनी बहनों के लिए मोबाईल व इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद भी खरीदें. इनका करीब 20 लाख का कारोबार हुआ. इसमें वाशिंग मशीन, टीवी आदि भी शामिल है.

कोलकाता के अस्पताल में भर्ती बहन से भाई ने बंधवायी राखी :

कोठारी हॉस्पिटल कोलकाता में इलाजरत बहन सीमा देवी से राखी बंधवाने के लिए उनके भाई अस्पताल पहुंचे. राखी बंधवाने के बाद उन्होंने बहन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. न्यू मुरली नगर सरायढेला की रहने वाली सीमा देवी पिछले एक माह से कोठारी हॉस्पिटल में भर्ती है. धनबाद में ऑपरेशन कराने के बाद उन्हें इंफेक्शन हो गया है. पिछले एक माह से कोलकाता में इलाज चल रहा है. उनके छोटे भाई बैद्यनाथ बाल्मीकि दुहाटांड़ में रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें