दुष्कर्म के आरोपित कोलकर्मी अजीत डोम की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोगों ने मंगलवार को सरायढेला से रणधीर वर्मा चौक तक कैंडल मार्च निकाला. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान दर्जनों महिलाएं, पुरुष, बच्चे शामिल थे. एसएसपी आवास के बाहर पहुंचकर लोग रूक गये और नारेबाजी करने लगे. इसके बाद धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर और सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी पहुंचे और लोगों को आरोपित की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद सभी लोग लौट गये.
अस्पताल में चल रहा पीड़िता का इलाज :
पुलिस ने बताया कि रविवार की रात मूकबधिर युवती शौच के लिए बाहर निकली थी. तभी अजीत डोम ने उसे पकड़कर अपने घर ले गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. कहा कि यदि हल्ला करोगी, तो तुम्हारे परिवार के सभी लोगों का गला काट देंगे. इसके बाद वह उसे अपने घर के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया. घटना के बाद से वह डरी हुई है. अभी उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पीड़िता की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है.आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी :
आरोपित अजीत डोम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. उसने अपना मोबाइल भी बंद रखा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अजीत का चरित्र अच्छा नहीं होने के कारण्न उसकी पत्नी ने काफी पहले ही उसे छोड़ दिया. तब से उसने शादी नहीं की. मुहल्ला की महिलाओं पर हमेशा बुरी नजर रखता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है