CBI Raid In Dhanbad : सीबीआई ने धनबाद से गिरफ्तार तीन आरोपियों की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी. ट्रांसपोर्टर और जीटीएस कंपनी के मालिक गुरपाल सिंह, हाउसिंग कॉलोनी के रहनेवाले रेडियोलोजिस्ट डॉ प्रणय पूर्वे और बिपिन प्रिंटिंग प्रेस के मालिक बैंक मोड़ निवासी अशोक चौरसिया को लेकर सीबीआई की टीम सदर अस्पताल पहुंची और मेडिकल जांच करायी गयी.
जांच के बाद कहां ले गई ?
गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों को सीबीआई अपने साथ पटना ले गई. जानकारी के मुताबिक उन्हें पटना की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा और सीबीआई उनकी रिमांड की मांग कर सकती है. कोर्ट अगर रिमांड दे देगी तो सीबीआई की टीम दिल्ली लौट जाएगी.
क्या है मामला ?
दरअसल, सीबीआई की टीम ने धनबाद में इनकम टैक्स के बड़े अधिकारी प्रिंसिपल कमिश्नर संतोष कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की थी और उन्हें रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने घूसखोरी के इसे मामले में गुरपाल सिंह, डॉ. प्रणय पूर्वे सहित चार लोगों के ठिकानों पर दबिश दी थी. सीबीआई ने धनबाद के आइटीओ टेक्निक्ल प्रभाकर कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की है. वहीं, सीबीआई बिल्डर धीरज सिंह के भी आवास पर उनसे पूछताछ कर रही है.
Also Read : CBI ने धनबाद में इनकम टैक्स के कमिश्नर के ठिकानों पर मारा छापा, 4 अन्य लोगों से भी पूछताछ, जानें वजह