22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : धनबाद के जज उत्तम आनंद माैत मामले में सीबीआइ ने फाइनल फाॅर्म जमा किया

मामला 28 जुलाई 2021 को ऑटो की टक्कर से जज उत्तम आनंद की माैत की सीबीआइ जांच का : सीबीआइ की ओर से हाइकोर्ट को दी गयी माैखिक जानकारी, लिखित में दायर करेंगे

झारखंड हाइकोर्ट ने धनबाद के जज उत्तम आनंद माैत मामले में स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका के साथ राज्यभर की अदालतों की सुरक्षा से संबंधित जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की. सुनवाई के दाैरान सीबीआइ की ओर से वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार ने माैखिक रूप से खंडपीठ को बताया कि मामले में सीबीआइ ने जांच पूरी कर फाइनल फाॅर्म जमा कर दी है. अगली सुनवाई के दाैरान उसे रिकॉर्ड पर लाने की बात कही. उन्होंने बताया कि हत्या के इस मामले में दो आरोपी को सजा हो चुकी है. वरीय अधिवक्ता श्री कुमार ने यह भी बताया कि जिला अदालतों की सुरक्षा को लेकर कई याचिकाएं एक साथ सूचीबद्ध है. इसी के साथ जज उत्तम आनंद की मौत का मामला भी इन याचिकाओं के साथ सूचीबद्ध किया गया है. उन्होंने इस मामले की अलग से सुनवाई करने का आग्रह भी किया. मामले की सुनवाई के लिए खंडपीठ ने 21 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की. वहीं अदालतों की सुरक्षा से जुड़े मामलों की सुनवाई नवंबर माह में होगी. उल्लेखनीय है कि धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत 28 जुलाई 2021 को एक ऑटो की टक्कर से हो गयी थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए झारखंड हाइकोर्ट ने उसे जनहित याचिका में तब्दील कर दिया था. बाद में मामले की जांच सीबीआइ को साैंपी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें