19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : झारखंड की खनिज संपदा को लूटने का षड्यंत्र कर रही केंद्र सरकार : दयामनी बड़ला

Dhanbad News : झारखंड की खनिज संपदा को लूटने का षड्यंत्र कर रही केंद्र सरकार : दयामनी बड़ला

Dhanbad News : लंबे संघर्ष के बाद अलग राज्य तो बन गया, लेकिन यहां की खनिज संपदा और जल-जंगल जमीन पर कॉरपोरेट घरानों की नजर है, और उन शक्तियों का मददगार दिल्ली में बैठे हुए हैं. केंद्र सरकार का झारखंड और झारखंड की संपदा के प्रति कोई प्रेम नहीं है. वह केवल यहां की संपदा को लूटने का षडयंत्र करती है. उक्त बातें प्रसिद्ध समाजसेवी दयामनी बड़ला ने शुक्रवार को धनबाद में कही. श्रीमती बड़ला श्यामल चक्रवर्ती के 34वें शहादत दिवस पर आइएसएम गेट के सामने आयोजित श्रद्धांजलि में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि कोयल व कारो नदी को बचाने के लिए हमलोगों ने लंबी लड़ाई लड़ी. जल जंगल बचाने के लिए भी संघर्ष जारी है. इसी तरह अलग राज्य के लिए भी लड़ाइयां हुईं, और बना. लेकिन उसे बचाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. उन्होंने खुशी जाहिर की कि राज्य में अबुआ सरकार हुई है, कहा कि राज्य सरकार को इस ओर ध्यान देने की और आम लोगों को केंद्र की साजिश के प्रति सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जांबाज एसपी रणधीर वर्मा के साथ श्यामल चक्रवर्ती ने भी बैंक की राशि बचाने के लिए आतंकवादियों के हाथों जान दी, लेकिन श्यामल चक्रवर्ती को उचित सम्मान नहीं मिला. कहा कि राज्य में 14 सांसद हैं, किसी ने इस सवाल को सदन में नहीं उठाया. यदि सरकार आम जनता की शहादत को महत्व नहीं देगी, तो आने वाले दिनों में सार्वजनिक संपत्ति बचाने के लिए आम लोग आने से सौ बार सोचेंगे.

साझी शहादत की उपेक्षा जनता नहीं सहेगी : आनंद महतो

अध्यक्षता करते हुए श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि साझी शहादत की उपेक्षा जनता नहीं सहेगी. भले सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जनता की नजर में उनके प्रति आज भी सम्मान है. संचालन सुभाष कुमार चटर्जी ने किया. इससे पहले बच्चों ने गीत गाकर श्रद्धांजलि दी. इससे पहले लोगों ने शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

इन्होंने भी किया संबोधित

भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ काशीनाथ चटर्जी, बिजली कामगार यूनियन के रामकृष्णा सिंह, माकपा नेता जीके बक्शी, संतोष घोष, भाकपा माले के पीबी मेंबर हलधर महतो, सुशांतो मुखर्जी, बिंदा पासवान, हिमांशु मंडल, डोरा मंडल, शेख रहीम, बादल बाउरी, दिल मोहम्मद, हरिप्रसाद पप्पू, कार्तिक प्रसाद, समीर गोस्वामी, डोरा मंडल, सम्राट चौधरी, राणा चट्टराज, गोपाल दास, आगम राम, कल्याण घोषाल, पवन महतो, कल्याण चक्रवर्ती, अख्तर अंसारी, जयदीप बनर्जी, टुटून मुखर्जी, सुभाष प्रसाद सिंह, गणेश महतो, निताय महतो, संतोष रवानी, अजय महतो, विजय पासवान, आरपी महतो, मुमताज अंसारी, भूषण महतो, देवाशीष पांडेय, सुनील महतो, रोहित महतो, चंदन भूमिहार, विश्वजीत राय, संदीप कौशल, वेद प्रकाश सिंह, रवि सिंह, गोपाल महतो, जय कुमार भुइयां, राजेश बिरूवा, मनीष यादव, सत्यनारायण सिंह, करण पासवान, मुक्तेश्वर महतो, सहदेव सिंह, दशरथ ठाकुर, प्रो केपी अजीत, मधेश्वरी प्रसाद, रघुनाथ राय आदि.

इन्होंने भी किया माल्यार्पण

राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश, पूर्व सांसद प्रो रीता वर्मा, विधायक राज सिन्हा, रागिनी सिंह, पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, पूर्व जैक पार्षद रेखा मंडल, पूर्व मेयर शेखर अग्रवाल, हरिप्रसाद लाटा, रमेश टुडू, वैभव सिन्हा, मदन महतो, रवींद्र वर्मा आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें