15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : कोल इंडिया : कोयला अधिकारियों के डीए व टीए रूल में बदलाव

इ-5 से इ-7 ग्रेड स्तर के अधिकारियों को कंपनी के इंपैनल अस्पतालों में प्राइवेट केबिन की सुविधा मिलेगी. इ-1 से इ-4 ग्रेड के अधिकारियों को जनरल वार्ड की जगह अब सेमी प्राइवेट केबिन की सुविधा मिलेगी.

कोयला अधिकारियों के डीए व टीए रूल में बदलाव किया गया है. इस आलोक में मंगलवार को कोल इंडिया प्रबंधन की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक कोल इंडिया में अब बोर्ड स्तर के अधिकारी कंपनी के इंपैनल अस्पतालों में डीलक्स सुइट रूम के इन्टाइटल होंगे, जीएम स्तर के अधिकारी डीलक्स एसी रूम के इन्टाइटल होंगे. वहीं इ-5 से इ-7 ग्रेड स्तर के अधिकारियों को कंपनी के इंपैनल अस्पतालों में प्राइवेट केबिन की सुविधा मिलेगी. इ-1 से इ-4 ग्रेड के अधिकारियों को जनरल वार्ड की जगह अब सेमी प्राइवेट केबिन की सुविधा मिलेगी. बता दें कि वर्तमान में कोल इंडिया के विभिन्न कंपनियों में पदस्थापित बोर्ड स्तर के अधिकारियों को सुइट, जीएम स्तर के अधिकारियों को एसी व इ-5 से इ-7 ग्रेड के अधिकारियों को सेमी प्राइवेट केबिन की सुविधा कंपनी के इंपैनल अस्पतालों में मिलती है. इसके अलावा कोयला अधिकारियों को ऑफिसियल टूर में 22 रुपया प्रति किलोमीटर तक ट्रैवलिंग अलाउंस मिलेगा.

कोल इंडिया स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक नौ को :

कोल इंडिया की जेबीसीसीआई-11 की स्टैंडराइजेशन कमेटी (मानकीकरण समिति) की बैठक नौ दिसंबर को रायपुर में होगी. इस आलोक में कोल इंडिया के महाप्रबंधक कार्मिक (श्रम शक्ति एवं औद्योगिक संबंध) के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक नौ दिसंबर को दोपहर तीन बजे से शुरू होगी. हालांकि बैठक संबंधी सूचना पत्र में स्थान का उल्लेख नहीं है. जानकारी के मुताबिक बैठक का एजेंडा तय नहीं है, लेकिन इसमें लंबित मुद्दों पर चर्चा होगी. बता दें कि इससे पूर्व कोलकर्मियों का बोनस तय करने को लेकर स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक 29 सितंबर को नई दिल्ली में हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें