धनबाद.
मरीज की मौत के बाद मंगलवार को उसके परिजनों ने जगजीवन नगर स्थित सेंट्रल अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने व इससे मरीज की मौत होने का आरोप लगाया है. पुटकी निवासी बीसीसीएलकर्मी रवींद्र हेंब्रम ने बताया कि उन्होंने 26 नवंबर को अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी को इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया था. उन्हें निमोनिया की शिकायत थी. मंगलवार की सुबह अचानक अस्पताल के स्टाफ ने उनकी पत्नी की मृत्यु होने की बात बतायी. जबकि, सोमवार की रात तक उनकी पत्नी बिल्कुल स्वस्थ थी. लक्ष्मी देवी की मौत होने की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. परिजनों ने अस्पताल के वार्ड और गेट पर ताला जड़ दिया. हंगामा की सूचना मिलने पर पहुंची सरायढेला पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है