धनबाद.
सेंट्रल अस्पताल धनबाद में सोमवार की सुबह इलाज के दौरान रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी भुपेंद्र प्रसाद साव की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इसकी सूचना मिलने पर सीआइएसएफ जवान व सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. इधर मृत मरीज के परिजनों ने डॉक्टर व स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार ने थाना में लिखित शिकायत की है.गैस की शिकायत पर अस्पताल में कराया गया था भर्ती
सरायढेला साव पाड़ा निवासी भुपेंद्र प्रसाद साव के पुत्र अशोक कुमार व अरविंद कुमार ने बताया कि उनके पिता को रात में गैस की शिकायत पर इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. रात 11 बजे उनकी हालत में सुधार होने पर उन्हें वार्ड में भर्ती कर दिया गया. सुबह में भी वह ठीक थे. घर के लोगों से बात की. बाद में एक्स रे के लिए उन्हें व्हील चेयर पर ले जाया जा रहा था तो ना कोई वार्ड ब्वॉय आया और ना नर्सिंग स्टॉफ ने सहयोग किया. सुबह तक कोई डॉक्टर भी उन्हें देखने नहीं पहुंचा था. इस दौरान व्हील चेयर पर बैठे-बैठे ही उनका शरीर अकड़ने लगा. जब नर्सिंग स्टॉफ को देखने के लिए कहा तो किसी ने ध्यान नहीं दिया और उनकी मौत हो गयी. वहीं दोनों पुत्रों ने बताया कि उनके पिता 2008 में बीसीसीएल से रिटायर्ड हुए थे.
अस्पताल में किया हंगामा :
इधर मौत के बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. वे लोग मेडिकल स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. इसके बाद सरायढेला पुलिस भी पहुंची और पुलिस के सामने भी हंगामा होता रहा. बाद में पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है