Dhanbad News: झरिया-सिंदरी मार्ग पर चासनाला पंप के पास बुधवार की रात में हुई घटनाDhanbad News: झरिया-सिंदरी मार्ग पर चासनाला पेट्रोल पंप के पास बुधवार की रात आठ बजे झरिया से सिंदरी की ओर जा रहे चासनाला आंबेडकर नगर निवासी बाइक सवार सोनू राम (25) ने बिजली पोल में टक्कर मार दी. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे चासनाला सीएचसी पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. वहां उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद बाइक पर सवार एक अन्य युवक भाग गया. बताया जाता है कि सोनू अपनी बाइक पर एक युवक को बैठा कर पाथरडीह से चासनाला की ओर जा रहा था. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गयी. इससे दोनों पाइप व सायरा से टकरा कर जख्मी हो गये.
जहरीला पदार्थ खाने से रखितपुर के युवक की मौत
बलियापुर थाना क्षेत्र के रखितपुर गांव निवासी स्व मटूक महतो के पुत्र पंकज महतो (26) की एसएनएमएमसीएच में मौत हो गयी. वह केरल में मजदूरी करता था. चार दिन पहले अपने घर आया था. सोमवार की रात उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी. एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी. मृतक पांच भाई एवं दो बहनों में सबसे छोटा तथा अविवाहित था. पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में पंकज का शव घर पहुंचने से मातम पसर गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है