16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

– चौकीदार बहाली के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू

धनबाद जिला में चौकीदारों के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच गुरुवार को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मेमको मोड़ में शुरू हुई.

धनबाद.

धनबाद जिला अंतर्गत चौकीदारों के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए 29 दिसंबर को हुई लिखित परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच गुरुवार को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मेमको मोड़ में शुरू हुई. इस दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने शारीरिक दक्षता परीक्षा का निरीक्षण किया.

नियमों का करें पालन

उपायुक्त ने शारीरिक दक्षता परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया. वहीं परीक्षा में भाग ले रहे सभी अभ्यर्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. कुल 527 सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच के लिए बुलाया गया है. इनमें से 496 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए. इनमें 11 दिव्यांग अभ्यर्थी शामिल थे. शारीरिक जांच में कुल 118 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. इनमें से 99 पुरुष व 19 महिला अभ्यर्थी हैं. मौके पर एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, नजारत उप समाहर्ता दीपक दुबे सहित कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें