जिले के निजी विद्यालयों ने एनइपी के तहत 2023-24 में एलकेजी व यूकेजी की जगह केजी प्री प्राइमरी थ्री, टू व वन की शुरुआत की है. प्री प्राइमरी टू में 12 व प्री प्राइमरी वन में 430 बच्चे नामांकित है. वहीं केजी प्री प्राइमरी थ्री में अभी बच्चों की संख्या शून्य है. इस हिसाब से जिले में कक्षाएं तो बढ़ गयी हैं, लेकिन बच्चों की संख्या कम हो गयी है. मुख्यालय रांची से मिले यू डायस के आंकड़ों पर गौर करें, तो धनबाद जिले में 18600 बच्चों की संख्या कम हुई है. यह स्थिति तब है, जब जिले में ड्रॉप आउट बच्चों को कम करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. 2021-22 में जहां दो लाख 54 हजार 383 बच्चे नामांकित वहीं 2023-24 में इसकी संख्या घट कर दो लाख 35 हजार 741 हो गयी है. हर कक्षा में बच्चों की संख्या कम हुई है.
क्या कहते हैं आंकड़े
कक्षा 2021-22 2023-2024
एक 21442 17414दो 22759 25350तीन 24093 24086
चार 26865 23418पांच 26158 23418छठी 28247 21786सातवीं 27260 23257
आठवीं 27738 26670नौवीं 21312 1772910वीं 17977 1944811वीं व 12वीं 10532 120861
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है