18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुक्त ने बाघमारा व टुंडी विस क्षेत्र के बूथों की स्थिति का लिया जायजा

दक्षणी छोटानागपुर की आयुक्त ने किया बूथों का दौरा

फोटो 10के-निरीक्षण आयुक्त : मतदान केंद्र का निरीक्षण करतीं आयुक्त तथा अन्य अधिकारी. प्रतिनिधि,महुदा. लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की आयुक्त सुमन कैथरिन किस्पोट्टा ने बाघमारा विस क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली एवं कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उनके साथ बाघमारा बीडीओ डॉ सुषमा आनंद एवं सीओ रविभूषण प्रसाद शामिल थे. उन्होंने महुदा क्षेत्र के उच्च विद्यालय कुंजी स्थित बूथ संख्या-145, 146, उच्च विद्यालय कुंजी बूथ संख्या-142, 143, 144 मध्य विद्यालय कांड्रा बूथ संख्या 153, 154, 155,156 व 157 का निरीक्षण किया. इसके अलावा टुंडी विधानसभा क्षेत्र के आरबीबीएचएस राजगंज की बूथ संख्या- 289, 290, 291 व आदर्श मध्य विद्यालय राजगंज बूथ संख्या-292, 293 का निरीक्षण कर एएमएफ की विशेष सुविधा पानी, बिजली, रैम्प, भवन की स्थिति, दिव्यांग मतदाता और 85 वर्ष से अधिक उम्र का वोटर के बारे में विशेष जानकारी ली. निरीक्षण के बाद उन्होंने बीडीओ व सीओ को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. निरीक्षण के क्रम में उनके साथ बाघमारा बीडीओ, सीओ के अलावा टुंडी बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रघुवंश भारती, प्रखंड निर्वाचन पर्यवेक्षक रंजीत प्रसाद, बीएलओ पर्यवेक्षक भागीरथ सिंह, सुरजीत घोषाल, मुमताज अंसारी, कामेश्वर प्रसाद महतो, प्रधानाध्यापिका रागिनी कुमारी, प्रधानाध्यापक साजू महतो, प्रधानाध्यापिका मधुमिता कुमारी, मो. उसमानी, मानस मोहन सिंह, शिक्षक रामेश्वर महतो उर्फ बॉबी, अभिजीत भट्टाचार्य, गीता कुमारी ,रुमा देवी, चिंतामनी देवी, रिंकु सिन्हा, रजिया खातून, कलावती कुमारी, निर्मला कुमारी, अनिता कुमारी, अफसना बानो, मीना विश्वकर्मा, सुनीता देवी, आशा देवी, अमर कुमार पासवान, अमित कुमार महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें