14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंटेनर की चपेट में आने से ठेका मजदूर की मौत, मां व बहन गंभीर

गोविंदपुर जीटी रोड पर कौआबांध क्राॅसिंग पर हुई दुर्घटना

गोविंदपुर/सिजुआ

. गोविंदपुर- बरवाअड्डा जीटी रोड पर कौआबांध स्थित निर्मला अस्पताल के पास क्रॉसिंग पर शनिवार की सुबह एक कंटेनर ( यूपी14 पीटी 0967) की चपेट में आने से कपुरिया ओपी क्षेत्र के बांस कपुरिया निवासी बाइक चालक ठेका मजदूर लक्ष्मण साव (46 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं बाइक (जेएच 10 एजी 0794) पर सवार उसकी मां पार्वती देवी तथा बहन चिंता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि बाइक कंटेनर के नीचे आ गयी. इस घटना में बाइक चालक लक्ष्मण साव, पार्वती देवी व चिंता देवी कंटेनर में फंस गये. घटना के बाद आसपास के लोग जुटे और तीनों को बाहर निकाला. गोविंदपुर थाना के दारोगा शैलेंद्र कुमार भी पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को एसएनएमएमसीएच धनबाद ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने लक्ष्मण साव को मृत घोषित कर दिया. वहीं पार्वती देवी व चिंता देवी इलाजरत हैं. बाइक सवार तीनों कपुरिया ओपी क्षेत्र के बांसकपुरिया का रहने वाले हैं. घटना के बाद चालक कंटेनर को घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग निकला. इधर मृत लक्ष्मण के भाई रामप्रसाद साव की लिखित शिकायत के आधार पर गोविंदपुर पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. शिकायत में कहा है कि तीनों बाइक से जॉन्डिस का इलाज कराने गोविंदपुर जा रहे थे. गोविंदपुर में निर्मला अस्पताल के पास कट पार करने के क्रम में कंटेनर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस संबध मे मृतक के बड़े भाई राम प्रसाद साव ने गोविंदपुर थाना में चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही से वाहन चलाकर जानबूझ कर दुर्घटना को अंजाम देने की लिखित शिकायत दी है. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व मृतक के एक भाई का निधन बीमारी के कारण हो गया था. लक्ष्मण की दो पुत्री व एक पुत्र है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

बॉक्स

जीटी रोड पर फुट ओवरब्रीज बनाने की मांग

इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी झामुमो के जिला संगठन सचिव एजाज अहमद व माथुर अंसारी ने बताया कि यह घटना भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की लापरवाही से हुई है. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने गोविंदपुर बाजार क्षेत्र के सभी क्रॉसिंग को बंद कर सराहनीय काम किया है. इससे दुर्घटनाएं थमी है, परंतु निर्मला अस्पताल पुल के पास के क्रॉसिंग को अब तक बंद नहीं किया गया है. यही कारण है कि उस क्रॉसिंग पार करने के दौरान आज की घटना हुई. उन्होंने दुर्गापुर के परियोजना निदेशक से इस कटिंग को तत्काल बंद करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस तरह कई स्थानों पर बने क्रॉसिंग के कारण दुर्घटनाएं हो रही है. उन्होंने परियोजना निदेशक से विभिन्न स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज की मांग की है.

बॉक्स

आरएस मोर कॉलेज क्रॉसिंग भी है जानलेवा

गोविंदपुर- निरसा जीटी रोड पर आरएस मोर कॉलेज क्रॉसिंग भी जानलेवा हो गयी है. इस क्रॉसिंग को पहले बंद कर दिया गया था] परंतु लोगों ने इसे खोल दिया है. इससे दुर्घटना हो सकती है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी इस मोड़ से होकर गुजरते रहते हैं, परंतु अभी तक इस क्रॉसिंग को बंद नहीं किया गया है और यह क्रॉसिंग जानलेवा हो गयी है. यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें