30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा महानगर कमेटी में नहीं थम रहा विवाद, कार्यसमिति की बैठक से दूर रहे अधिकांश सदस्य

सांसद, सात प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नहीं हुए शामिल, 17 में से नौ मंडल अध्यक्ष भी नहीं पहुंचे

भाजपा धनबाद महानगर जिला कमेटी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. नवगठित जिला कार्यसमिति की बैठक में स्थानीय सांसद ढुलू महतो के अलावा आठ में से सात प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, एक महामंत्री सहित छह जिला पदाधिकारी तथा 12 पूर्व जिला पदाधिकारी व 17 में से नौ मंडल अध्यक्ष शामिल नहीं हुए. प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा का कार्यक्रम भी अंतिम समय में रद्द हो गया. धनबाद के विधायक राज सिन्हा भी बैठक में शामिल नहीं हुए. हालांकि, विधायक धनबाद जिला से बाहर हैं. भाजपा में विक्षुब्धों ने रविवार को शुद्धीकरण के लिए हवन किया था. आज की बैठक का भी अघोषित बहिष्कार की योजना थी. हांलांकि, इस मुद्दे पर कोई भी नेता कुछ भी खुल कर बोलने से परहेज कर रहे हैं. लेकिन, आज की बैठक में धनबाद के सांसद ढुलू महतो, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र कुमार, रागिनी सिंह, पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, रमेश राही, प्रियंका पाल, चंद्रशेखर सिंह, जिला महामंत्री धनेश्वर महतो, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप मंडल, उपाध्यक्ष महेश पासवान, मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी,जिला मंत्री राजकुमार जैना सहित कई नेता नहीं गये. 17 मंडल अध्यक्षों में से नौ मंडल अध्यक्ष नहीं पहुंचे. 12 पूर्व जिला पदाधिकारी भी बैठक से दूर रहे.

पूर्व सांसद ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ :

भाजपा धनबाद महानगर जिला कार्य समिति सह परिचायत्मक व आगामी कार्य योजना के लिए एक बैठक इंडस्ट्रीज एवं कॉमर्स हाउस जोड़ाफाटक रोड में महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय की अध्यक्षता में हुई. पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है. राज्य की जनता हेमंत सरकार को सत्ता से बाहर करने को आतुर है. उन्होंने पार्टी में चल रहे विवाद पर इशारा करते हुए कहा कि भाजपा में हवन, पुतला दहन करने की संस्कृति नहीं है. अगर कुछ बात है, तो आप पार्टी फोरम पर रख सकते हैं. अनुशासन को तोड़ना सही नहीं है. प्रदेश मंत्री सरोज सिंह ने कहा कि भाजपा देशभक्तों की पार्टी है. भाजपा में भाई भतीजावाद बिल्कुल नहीं चलता. धनबाद महानगर के अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्र भाजपा का गढ़ है. इसे हमें और सशक्त बनाना है. भाजपा धनबाद जिला महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि हर तबका राज्य के हेमंत सरकार की वादा खिलाफियों की वजह से गुस्से एवं आक्रोश में है . इस सरकार ने जनता की भावनाओं से खेलने का कार्य किया है .

कौन -कौन थे मौजूद :

धनबाद जिला महानगर के प्रभारी राजकुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष शक्ति केंद्रों में बूथ अध्यक्ष एवं पूरी समिति के साथ लगातार संपर्क करें व टोली बनाकर शक्ति केंद्रों में प्रवास करने का कार्य करें. धनबाद विधानसभा प्रभारी सुनील पासवान, बाघमारा विधानसभा प्रभारी रंजय कुमार, झरिया विधानसभा प्रभारी नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए देश ने कई वीरों को खोया है. बैठक का संचालन जिला महामंत्री मानस प्रसून तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष शेखर सिंह ने किया. बैठक में राजकुमार अग्रवाल, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री रूपेश सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश मंत्री फूल जोशी, योगेंद्र यादव, महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री रमा सिन्हा, अजय निषाद, जिला मंत्री पंकज सिन्हा उर्फ कुमार अमित, प्रियंका देवी, नरेंद्र त्रिवेदी, रीता प्रसाद, अभिमन्यु कुमार, रंजीत सिंह बिल्लू, निर्मल प्रधान, सुमन सिंह, मौसम सिंह,अशोक सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नित्यानंद मंडल, मंडल अध्यक्ष गण किशोर मंडल , संजय कुशवाहा,सन्नी रवानी, गोविंदा राउत, उत्तम गयाली, तरुण राय, कार्तिक महतो,अवधेश साव, पप्पू सिंह, अर्जुन निषाद, सूर्यदेव मिश्रा सहित कई नेता मौजूद थे.

व्यस्तता के कारण कई सदस्य नहीं पहुंच पाये : श्रवण

भाजपा के महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय ने संपर्क करने पर कहा कि धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने बैठक में शामिल नहीं हो पाने की सूचना दी थी. सांसद ढुलू महतो ने प्रभारी को सूचना दी थी कि आज की बैठक में शामिल नहीं हो पायेंगे. इसी तरह कई प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भी किसी न किसी विस क्षेत्र के प्रभारी हैं. सब दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्त थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें