Dhanbad News: उपायुक्त व नगर आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को कतरास स्थित गुहीबांध तालाब को अतिक्रमणमुक्त कराया गया. शुक्रवार को सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी ने तालाब का निरीक्षण कर अतिक्रमणकारियों को दुकानें हटा लेने का निर्देश दिया था, लेकिन दुकानों को नहीं हटाने पर निगम की टीम ने बुदवार को जेसीबी लगा कर दुकानों को ध्वस्त कर दिया. चार दुकानें हटायी गयी. स्थानीय लोगों ने निगम की कार्रवाई का विरोध किया. लेकिन पुलिस ने सभी को डांट कर भगा दिया. सूचना मिलने पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष उदय वर्मा, विष्णु चौरसिया आदि पहुंचे और निगम की टीम को नोटिस देने के बाद अतिक्रमण हटाने को आग्रह किया. मौके पर कतरास अंचल के सिटी मैनेजर शब्बीर आलम, इंस्पेक्टर अनिल कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे. सुबह कतरास मेन रोड में नालियों का अतिक्रमण हटाकर सफाई करायी गयी.
नगर आयुक्त के समक्ष रखी दुकानदारों की समस्या
समाजसेवी डॉ मधुमाला ने वार्ड-1 के दुकानदारों की समस्या को नगर आयुक्त के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि यहां की दुकानें 50 वर्षों से चल रही है. दुकानदारो की समस्या को देखते हुए सकारात्मक पहल करने की मांग की गयी. मौके पर चितरंजन कुमार, अमर सेन आदि थे.
राजा तालाब व हटिया में जल्द चलेगा अभियान : प्रबंधक
कतरास के नगर प्रबंधक शब्बीर आलम ने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है. गुहीबांध तालाब का अतिक्रमण कर बनायी गयी चार दुकानें हटायी गयी. सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया जायेगा. जल्द राजा तालाब व हटिया से अतिक्रमण को हटाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है