16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad New : बाल तस्करी की शिकार गुमला की बच्ची को डालसा ने किया रेस्क्यू

इस मामले में श्रम अधीक्षक को भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है

बाल तस्करी की शिकार गुमला की एक बच्ची को डालसा ने गुरुवार को रेस्क्यू किया. पीड़ित बच्ची को अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश रोशन के आदेश पर सीडब्ल्यूसी ने होप होम को सुपुर्द किया. वहीं इस मामले में श्रम अधीक्षक को भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इस बाबत प्राधिकार के सचिव राकेश रोशन ने बताया कि धनबाद की एक महिला अधिवक्ता को रणधीर वर्मा चौक के समीप गुमला की एक बच्ची असहाय हालत में घूमती हुई मिली.

बच्ची को किया जा रहा था प्रताड़ित :

अधिवक्ता ने नालसा के टॉल फ्री नम्बर 15100 पर फोन कर सहायता की गुहार लगायी. इस पर फौरन कार्रवाई करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने महिला थाना के माध्यम से बच्ची को रेस्क्यू किया. तत्काल सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार डीसीपीओ साधना कुमारी डालसा कार्यालय पहुंची, जहां सभी कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की गयी. तत्काल बच्ची के चाचा भाई, जो गुमला में रहते हैं, से बात की गयी. बच्ची ने पूछताछ के क्रम में बताया कि उसे पढ़ाने के नाम पर एक पुलिस अधिकारी अपने साथ लेकर आयी थी, उससे बाल श्रम कराया जा रहा था और काफी प्रताड़ित किया जा रहा था. विवश होकर बच्ची वहां से भाग गयी और भटक रही थी. सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी ने बताया कि पीड़ित बच्ची को डीसीपीओ के सहयोग से होप होम में रख दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें