भट्ठा का गेट जाम कर नारेबाजी करते मजदूर व ग्रामीण.
Dhanbad News: राजगंज के सीताराम हार्डकोक भट्ठा में काम के दौरान मशीन से गिरने से मिस्त्री मानिक बेसरा की मौत हो गयी. मुआवजे को लेकर मजदूरों ने हंगामा किया.Dhanbad News: राजगंज थाना क्षेत्र के हीरक रोड पर सालदाहा-दलदली के बीच स्थित सीताराम हार्डकोक भट्ठा में रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे कार्य के दौरान सहायक मिस्त्री मानिक बेसरा (45) की मौत हो गयी. मृतक गिरिडीह के खुखरा थाना क्षेत्र के मंदनाडीह गांव का रहने वाला था. घटना के बाद भट्ठा प्रबंधन ने मृतक के परिजन को समझा बुझाकर शव देकर गांव भेजने का प्रयास किया, लेकिन मजदूरों ने मुआवजे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद स्थानीय मुखिया व राजगंज पुलिस को सूचना दी गयी.
प्रबंधन ने पत्नी को सौंपा 10 लाख का चेक, एक लाख रुपये नकद भी दिया
सूचना मिलते ही थानेदार अलिशा कुमारी दलबल के साथ पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की. इधर, मुखिया प्रतिनिधि मनसा राम मुर्मू, पंसस करमचंद सोरेन, झामुमो नेता रतिलाल टुडू, सोनोत संथाल समाज के सनातन सोरेन आदि पहुंचे और मृतक के आश्रित को देने की मांग करने लगे. इसके बाद जेबीकेएसएस व आजसू पार्टी का कार्यकर्ता पहुंचे और प्रबंधन से मृतक के आश्रित को 20 लाख रुपये मुआवजा व एक सदस्य को नियोजन, पत्नी को पेंशन देने की मांग की. राजगंज थानेदार की पहल से भट्ठा के प्रतिनिधि यतेन्द्र गुप्ता के साथ रतिलाल टुडू, विदेश दां, महेंद्र महतो की मौजूदगी में वार्ता हुई. इसमें मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा, दाह-संस्कार के लिए एक लाख रुपये देने पर सहमति बनी. प्रबंधन ने रात में मृतक की पत्नी को 10 लाख का चेक दिया. दाह-संस्कार के लिए एक लाख रुपये नकद दिया. एक परिजन को नियोजन देने तथा पत्नी को पेंशन देने की बात कही गयी. वार्ता में मृतक की पत्नी बड़की देवी व पुत्र के अलावा झामुमो के रतिलाल टुडू, सोनोत संथाल समाज के सनातन सोरेन, आजसू के गिरधारी महतो, मुखिया प्रतिनिधि मनसा राम मुर्मू, पंसस करमचंद सोरेन, तोपपांची प्रमुख आनंद महतो, महेन्द्र महतो, पूर्व जिप सदस्य माइनो हेम्ब्रम, बिरजू सोरेन, अलसा सोरेन, शिव कुमार सोरेन, जेबीकेएसएस के विदेश दां, विनय शर्मा, संतोष महतो आदि थे.
मशीन के ऊपर से गिरने से गयी जान
मानिक बेहरा हेड मिस्त्री गणेश के साथ बैंकड़ मशीन की मरम्मत कर रहा था. इसी दौरान मशीन के एक हिस्से में प्लेट फंस गया. माणिक फंसे प्लेट को हटाने के लिए मशीन के ऊपर चढ़ा. इसी दौरान प्लेट स्वत गिरने से वह नीचे गिर गया और मलबे में दबने से उसकी मौत हो गयी. राजगंज थानेदार अलिशा कुमारी ने भट्ठा में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर प्रबंधन को फटकार लगायी. कहा : प्रबंधन कर्मियों की सुरक्षा का ख्याल रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है