23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 26 को आयेंगे धनबाद, भरेंगे चुनावी हुंकार

परिवर्तन यात्रा के प्रमंडलीय समापन समारोह की तैयारी तेज, गुरुवार को गोल्फ मैदान में होगी आम सभा, जगह-जगह लगने लगा होर्डिंग-बैनर

भाजपा का धनबाद जोन का प्रमंडलीय परिवर्तन यात्रा का समापन 26 सितंबर को धनबाद में होगा. परिवर्तन यात्रा के समापन पर गोल्फ मैदान में एक आमसभा होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभा को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे. भाजपा के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल (पूर्वी) के परिवर्तन यात्रा के प्रभारी सह पूर्व सांसद रवींद्र राय ने मंगलवार को बताया कि समापन समारोह धनबाद के गोल्फ मैदान में होगा. अपराह्न तीन बजे से सभा होगी. सभा को मुख्य वक्ता के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे. सभा में स्थानीय सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा सहित अन्य स्थानीय नेता मौजूद रहेंगे. गोल्फ मैदान की सभा में धनबाद, बाघमारा व झरिया विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता व नेता शामिल होंगे. साथ ही आम जनों की भी भागीदारी होगी. विधानसभा चुनाव के पहले यह परिवर्तन यात्रा को पार्टी ने गंभीरता से लिया है. पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्र में इसके तहत रोड शो व आम सभा का आयोजन कर रही है.

26 को रोड शो करते हुए रथ पहुंचेगा सभा स्थल :

26 सितंबर को परिवर्तन यात्रा धनबाद महानगर में प्रवेश करेगी. इस दौरान महुदा, केंदुआ सहित कई स्थानों पर स्वागत होगा. विधायक राज सिन्हा ने बताया कि धनबाद शहर में रोड शो भी होगा. बैंकमोड़ से गोल्फ मैदान तक जुलूस के साथ परिवर्तन यात्रा में शामिल कार्यकर्ता पहुंचेंगे. सभा को लेकर भाजपा ने हर विधानसभा क्षेत्र में तैयारी शुरू कर दी है. यात्रा के मार्ग एवं शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर होर्डिंग्स-बैनर लगाया जा रहा है.

परिवर्तन यात्रा के भव्य स्वागत की तैयारी : भाजपा ओबीसी मोर्चा धनबाद महानगर की बैठक मंगलवार को एलसी रोड स्थित विवाह भवन में ओबीसी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पुरुषोत्तम रंजन की अध्यक्षता में हुई. इसमें 26 सितंबर को बेकारबांध मोड़ में परिवर्तन यात्रा के स्वागत की भव्य तैयारी करने का निर्णय लिया गया. कहा कि धनबाद सहित पूरे झारखंड का ओबीसी समाज भाजपा के विकास कार्यों से हर्षित है. बैठक में भाजपा के जिला मंत्री पंकज सिन्हा, राजेश गुप्ता, रिंकू शर्मा, जिराखन सिंह, राजेंद्र सिंह, सन्नी रवानी, आनंद खंडेलवाल, धीरज कुमार, मनोज चौहान, अरविंद कुमार महतो, अजीत पोद्दार, संजय कुमार, अमित साव सहित कई नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें