21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलियापुर सीएचसी में तोड़फोड़, सीएचओ समेत अन्य कर्मी घायल

मंदिर से चुरायी गयी मूर्ति, तनाव की स्थिति

बलियापुर चौक पर बुधवार की शाम मुहर्रम अखाड़ा कार्यक्रम के दौरान बलियापुर नीमटोला के जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने बलियापुर बाजार में काफी उत्पात मचाया. युवक बलियापुर बाजार चौक पहुंचते ही आपस में झगड़ गये. इस दौरान पटाखा फोड़े जाने से 40 वर्षीय अख्तर जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, स्वास्थ्य केंद्र के ओटी में उन्हें ले जाकर स्वास्थ्य कर्मी द्वारा उनकी मरहम पट्टी की जा रही थी कि उक्त टोला के दर्जनाधिक युवक स्वास्थ्य केंद्र में आ धमके और मौजूद सीएचओ डॉ प्रियंका कुमारी के साथ दुर्व्यवहार किया. जल्दी-जल्दी ट्रीटमेंट करने की धमकी दी. युवकों ने स्वास्थ्य केंद्र के दरवाजे का शीशा तोड़ डाला. बेड एवं कुर्सी भी तोड़ दी. दरवाजे का शीशा तोड़े जाने के दौरान एक युवक का हाथ भी शीशे से कट गया. इस दौरान उपद्रवी युवकों ने स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर प्रियंका कुमारी के अलावा स्वास्थ्यकर्मी मनोज कुमार, किशोर कुमार व अन्य कई कर्मियों को चोटें आयी है. स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट करने के मौके पर इसी टोला के दो युवक बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो उपद्रव करने वाले युवकों ने बीच बचाव करने वाले शेख अजीम एवं शेख अरमान को उनके घर में जाकर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. उन्हें भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया गया. समाचार पाकर दंडाधिकारी बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी आशीष भारती बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और स्थिति से अवगत हुए. बीडीओ श्री सिन्हा ने स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ करने वाले युवकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की बातें कहीं. बलियापुर सीएचसी में स्वास्थ्यकर्मियों ने रात को किसी मरीज का इलाज नहीं किया. सीएचसी प्रभारी डॉ राहुल कुमार ने कहा कि घटना की शिकायत की जायेगी. इस तरह से हम कैसे काम कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें