गोविंदपुर.
श्री श्याम कीर्तन मंडल गोविंदपुर के 37वें श्री श्याम सलोना महोत्सव 2025 की शुरुआत शुक्रवार की रात भजन संध्या के साथ हुई. इसके पूर्व बाबा का भव्य दरबार सजाया गया और उनकी ज्योति जलाई गयी. इस दौरान बाबा को 56 भोग लगा और बाबा के निशान की पूजा- अर्चना की गई.भजनों से भक्तिमय हुआ वातावरण
पूजा अर्चना के बाद हरियाणा के गुड़गांव से आये नरेश सैनी ने सेवक को अपने सांवरे यूं न सताइए…, क्यों पूछते हो श्याम, मुझे क्या पसंद है, मेरी पसंद आपकी मुट्ठी में बंद है.. आदि एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. भजन गायक पंकज मोदी, बुलबुल केजरीवाल, समय रूज, पंकज सांवरिया, पिंटू शर्मा, शशि सरदार, नीरज सांवरिया आदि ने भी भजन प्रस्तुत किये. 11 जनवरी को निशान शोभा यात्रा का गोविंदपुर नगर भ्रमण होगा. रविवार को गोविंदपुर से झरिया धाम तक निशान शोभा यात्रा निकाली जाएगी. मौके पर श्याम कीर्तन मंडल के संरक्षक पवन लोधा, किशन अग्रवाल, सीए अनिल अग्रवाल, शंभूनाथ अग्रवाल, गोविंद दुदानी, नंदलाल अग्रवाल, जयप्रकाश मित्तल, सुरेश सरिया, अध्यक्ष बलराम अग्रवाल, सचिव हरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विवेक लोधा, शैलेश अग्रवाल, राजेंद्र बंसल, रामप्रसाद अग्रवाल, अनूप सरिया, कृष्ण गोपाल अग्रवाल, राजकुमार तायल, संतोष लोधा, प्रदीप बंसल, संजय अग्रवाल, सुनील सरिया, राजेश संघी, बजरंग अग्रवाल, राजीव मित्तल, सतीश सरिया, राजेश अग्रवाल, आलोक लोधा, आदित्य अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आशीष सरिया, संजीव मित्तल, सुनील अग्रवाल, चंद्रशेखर गुप्ता, कुणाल केजरीवाल, हर्षित अग्रवाल, नीरज बूबना, नितेश बूबना, मुकेश अग्रवाल, मुकेश बंसल, दीपक बंसल, सौरभ बजाज आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है