धनबाद, सुमन कुमार: धनबाद के खरखरी जंगल में हुए हिंसक झड़प मामले का मुख्य आरोपी कारू यादव को पुलिस ने बुधवार को जमुई से गिरफ्तार कर लिया था. गुरुवार को उसे मधुबन थाना लाया गया. इसके बाद पुलिस की टीम कारू को साथ लेकर कई स्थानों पर सर्च अभियान चलाया. फिर उन्हें 500 मीटर तक पैदल मार्च कराया गया. फिलहाल पुलिस इस घटना को लेकर कई अहम सुराग जुटाने लगी हुई.
कई अहम सुराग खंगालने में जुटी पुलिस
सूत्रों की मानें तो धनबाद पुलिस अभी भी हिंसक झड़प के पीछे जिन लोगों का हाथ है इसका पता लगाने में जुटी हुई है. साथ ही साथ घटना में प्रयुक्त हथियार कहां से मिला इसका बायोडाटा भी खंगालने में लगी हुई है. इस अभियान में महुदा थाना खरखरी, सोनारडीह, ईस्ट बसुरिया, कतरास थाना भाटडीह ओपी की पुलिस मौजूद हैं. हालांकि कारू यादव से अभी तक पूछताछ नहीं है. संभावना जतायी जा रही है कि पूछताछ में कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है. यही वजह है कि पुलिस अभी तक इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.
अब तक कुल 15 की हुई गिरफ्तारी
धनबाद के खरखरी जंगल में हुए हिंसक झड़प मामले में पुलिस ने अब तक कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें कारू यादव और उसका छोटा भाई वीरेंद्र यादव उर्फ बिल्ला समेत कई लोग शामिल हैं. भाई की निशानदेही पर पुलिस ने खरखरी में कारू यादव के मार्केट में स्थित एक दुकान से 7.65 एमएम का देसी पिस्टल, 7.65 एमएम के पांच जिंदा कारतूस, एक जिंदा सूतली बम व तीन मोबाइल बरामद किया है. इस मामले में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 120 से ज्यादा नामजदों के खिलाफ आठ प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है.
धनबाद से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें