15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : धनबाद में अब पिता-पुत्रों के बीच नहीं होगा चुनावी मुकाबला, मैदान में बचे हैं 80 प्रत्याशी

मथुरा महतो, रुस्तम अंसारी के पुत्र सहित तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने वापस लिया नाम, सबसे ज्यादा टुंडी में 20 प्रत्याशी आजमायेंगे किस्मत

धनबाद जिला में अब विधानसभा चुनाव में पिता-पुत्रों के बीच चुनावी मुकाबला नहीं देखने को मिलेगा. टुंडी से विधायक मथुरा प्रसाद महतो के पुत्र दिनेश महतो, झरिया से जेएलकेएम प्रत्याशी रुस्तम अंसारी के पुत्र मोहम्मद सद्दाम हुसैन के अलावा टुंडी से हिरामन नायक ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है. आज टुंडी विधानसभा क्षेत्र से दिनेश कुमार महतो व हिरामन नायक तथा झरिया क्षेत्र से मोहम्मद सद्दाम हुसैन ने अपना नाम वापस लिया है. उन्होंने बताया कि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद सिंदरी व निरसा विधानसभा क्षेत्र से 9-9, धनबाद विधानसभा क्षेत्र से 18, झरिया से 11, टुंडी से 20 व बाघमारा से 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. मतदान के दिन धनबाद व टुंडी विधानसभा क्षेत्र में 2-2 बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जायेगा. जबकि सिंदरी, निरसा, झरिया एवं बाघमारा में एक-एक बैलट यूनिट का प्रयोग किया जायेगा.

आचार संहिता उल्लंघन मामले की प्रेक्षक से कर सकते हैं शिकायत :

उपायुक्त ने बताया कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर विधानसभा के लिए एक-एक सामान्य प्रेक्षक, दो व्यय प्रेक्षक व एक पुलिस प्रेक्षक की नियुक्ति की गयी है. आदर्श आचार संहिता या अन्य किसी भी शिकायत को लेकर कोई भी मतदाता प्रेक्षकों से मिल सकते हैं. मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण पर प्रकाश डालते हुए उपायुक्त ने कहा कि पहले चरण का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है. चार नवंबर से दूसरे चरण का प्रशिक्षण श्रीश्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज व गुरु नानक कॉलेज भूदा में शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इवीएम को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां तथा चुनाव में उपयोग करने के लिए पर्याप्त वाहन की व्यवस्था कर ली है. पर्व त्योहार को देखते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आयेगा, वैसे-वैसे सभी टीम ज्यादा सतर्क रहकर अपना कार्य करेगी. वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने मतदाताओं व मतदान केंद्र की सुरक्षा, चेक पोस्ट सहित अन्य बिंदुओं पर पुलिस की तैयारियों की जानकारी दी. कहा कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें