धनबाद में बीते पांच जून से धनबाद नगर निगम पर्यावरण उत्सव मना रहा है. इस कड़ी में छात्रों, आम नागरिक और विभिन्न समुदाय के साथ पर्यावरण, प्रदूषण और प्रदूषण के उपायों को लेकर विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.धनबाद एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक शहर के सात विद्यालयों में 500 से अधिक छात्रों के साथ जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया है.
बच्चों को AQI के बारे में दी जानकारी
इस दौरान बच्चों को विस्तृत रूप में एयर क्वालिटी मॉनिटिंग कैसे होती है, वायु प्रदूषण के विभिन्न स्रोत क्या है, रोज के प्रदूषण के आँकड़े (AQI) कैसे देख सकते है.साथ ही प्रदूषण को कम करने के लिए छात्र व्यक्तिगत तौर पर क्या क्या कर सकते हैं, इसके बारे में बताया जा रहा है. बच्चों को बताया जा रहा है कि सार्वजनिक परिवहन का अधिक इस्तेमाल करें, प्लास्टिक को जितना संभव हो सके, अपने जीवन से दूर करें. कहीं कचरा अगर जलाया जा रहा है तो उसे रोकें.
बच्चों को प्रदूषण संबंधी डाटा जमा करने के बारे में बताया गया
इसके अलावा बच्चों को फील्ड विजिट कराया जा रहा है. इसके तहत उन्हें सतत परिवेशीय वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन (CAAQMS) विजिट कराया जाता है. जहां वो प्रायोगिक तौर पर यह देखते हैं कि प्रदूषण से संबंधित डाटा कैसे जमा किया जाता है और उसका महत्व क्या है. नगर निगम के गेट पर लगे एलईडी डिस्प्ले को भी उन्हें दिखाया जा रहा है, जहां प्रतिदिन प्रदूषण का स्तर बताया जाता है.
600 से अधिक आम नागरिकों संग स्थापित किया संवाद
धनबाद नगर निगम आम नागरिकों के बीच लगातार संवाद स्थापित कर रहा है. इसके तहत अब तक कुल सात समूहों के साथ लगभग 600 से अधिक लोगों के साथ संवाद स्थापित किया गया है. यहां आम लोगों को बताया जा रहा है कि वायू प्रदूषण से कौन-कौन सी बीमारियां होने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में इससे बचने के उपाय और खासकर अपने जीवन में छोटे छोटे बदलाव लाकर कैसे स्वच्छ हवा में अपना योगदान दे सकते है- जैसे अधिक से अधिक पेड़ लगाना, बंद कमरे में चूल्हा का इस्तेमाल न करना जैसे महत्वपूर्ण उपायों के बारे में उन्हें जागरुक किया जा रहा है.