झारखंड में इस वर्ष होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड में आ गयी है. पार्टी ने हर प्रमंडल से परिवर्तन संकल्प यात्रा निकालने का निर्णय लिया है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा के पूर्व सांसद रवींद्र राय ने शुक्रवार को यहां पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि संगठन के दृष्टिकोण से भाजपा ने धनबाद को प्रमंडल बनाया है. इस प्रमंडल में धनबाद महानगर, धनबाद ग्रामीण, बोकारो व गिरिडीह जिला को शामिल किया गया है. कहा कि भाजपा ने जन जन तक हेमंत सोरेन सरकार की नाकामियों को पहुंचाने के लिए परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत की जा रही है. धनबाद प्रमंडल में यह यात्रा गिरिडीह के जमुआ स्थित झारखंड धाम से शुरू होगी. परिवर्तन संकल्प यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नीतीश गडकरी करेंगे. इस दौरान एक विशाल जनसभा का आयोजन जमुआ में होगा. श्री गडकरी इस सभा को संबोधित करेंगे. इस यात्रा का समापन 28 सितंबर को धनबाद में होगा. समापन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे. धनबाद में भी एक सभा होगी. सभास्थल अभी तय नहीं हुई है.
दो भागों में बांटा गया है उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल :
परिवर्तन यात्रा के प्रभारी श्री राय ने कहा कि उत्तरी छोटनागपुर प्रमंडल को संगठन दो भागों में बांटा गया है. एक भाग में हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, और कोडरमा जिला है. वहीं दूसरे भाग में धनबाद महानगर, धनबाद ग्रामीण, बोकारो और गिरिडीह जिला है. इसमें 16 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. यात्रा के दौरान रोड शो, नुक्कड़ नाटक और सभा का आयोजन जगह जगह होगा. कार्यक्रम की रूप रेखा अपने जिले में पार्टी के पदाधिकारी तय करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव को झारखंड के निर्माण के दृष्टिकोण से अनिश्चितता से निश्चितता के दौर में ले जाने का प्रयास कर रही है. पार्टी मानती है कि प्रशासनिक और कानून व्यवस्था चौराहे पर आ गयी है. भारतीय जनता पार्टी इस राज्य के निर्माण के पीछे जो दृष्टिकोण अपनाया था, उस दृष्टिकोण के अनुकूल झारखंड को आगे बढ़ाने की कोशिश होगी. प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय, महासचिव मानस प्रसून, सचिव पंकज सिन्हा, रमेश राही भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है