29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : शवों को खुले में रखने के मामले में पूर्व बाबूलाल ने किया पोस्ट, सरकार को घेरा

एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी के खराब फ्रीजर को दुरुस्त करने के लिए बाहर से मैकेनिक बुलाने की तैयारी

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में रखा फ्रीजर खराब होने व शवों को बाहर रखने से फैल रही दुर्गंध मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्टकर हेमंत सरकार पर निम्नस्तरीय राजनीति करने का आरोप लगाया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कभी अपने सिस्टम से लोगों को जिंदा मारकर, तो कभी मौत के बाद शवों के साथ क्रूरता कर हेमंत सरकार सबसे घिनौनी और निम्नस्तरीय राजनीति कर रही है. संवेदनहीन हो चुकी हेमंत सरकार अब शवों के साथ भी क्रूरता करने लगी है. धनबाद के एसएनएमएमसीएच में फ्रीजर के अभाव में शवों को खुले में रखा जा रहा है. दुर्गंध से इलाज कराने आये मरीजों को परेशानी हो रही है. बाबूलाल मरांडी द्वारा फ्रीजर को लेकर किये गये पोस्ट के बाद अस्पताल प्रबंधन भी रेस हो गया है. इमरजेंसी में खराब फ्रीजर को बनाने के लिए बाहर से मैकेनिक बुलाने की तैयारी है.

प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर :

बता दें कि एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में शवों को रखने के लिए फ्रीजर काफी दिनों से खराब है. शुरुआत में इसकी कूलिंग खराब हो गयी थी. इसे दुरुस्त कराने पर फ्रीजर का दरवाजा खराब हो गया है. ऐसे में अस्पताल पहुंचने वाले शवों को खुले में रखा जा रहा था. प्रभात खबर ने शवों को खुले में रखने के कारण मरीजों को हो रही परेशानियों से संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित की. अस्पताल प्रबंधन ने इसपर संज्ञान लेते हुए शवों को इमरजेंसी के बजाय मॉर्चुरी में रखने का निर्देश जारी किया है. साथ ही बाहर से मैकेनिक बुला फ्रीजर के दरवाजे की मरम्मत का निर्देश जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें