संजीव झा,
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत धनबाद जिला में 21 हजार से अधिक महिलाओं की राशि स्वीकृति के बाद भी तकनीकी पेंच में ट्रांसफर नहीं हो पायी. बैंकों का गलत आइएफएससी कोड अंकित करने के चलते इन महिलाओं का मामला फंसा है. अब ऐसे आवेदकों की पहचान के लिए पंचायत एवं वार्ड स्तर पर अभियान शुरू हुआ है. एक सप्ताह के दौरान छह हजार से अधिक महिलाओं को ढूंढ कर तकनीकी अड़चन दूर कर फिर से राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हुई है. इस योजना के तहत 13 सितंबर से लाभुकों के बीच दूसरे किश्त की राशि ट्रांसफर की जायेगी. मिली जानकारी अनुसार धनबाद में सीएम मंईयां सम्मान योजना के तहत 2,41,800 महिलाओं के खाता में राशि ट्रांसफर की गयी थी. जबकि 21,951 लाभुकों के खाता में राशि ट्रांसफर नहीं हो पायी. इनमें से अधिकांश मामलों में जांच के दौरान पता चला कि बैंक का आइएफएससी कोड ही गलत था. डीटीबी के लिए बैंक का नाम व आइएएफएससी कोड का सही होना जरूरी है. बताया जाता है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान कई सार्वजनिक बैंकों का विलय हो चुका है. इसके चलते कई बैंकों का आइएफएससी कोड भी बदल गया है. बहुत सारे लाभुकों ने पुराना बैंक खाता का ही पास बुक एवं आइएफएससी कोड का इस्तेमाल किया है. पास बुक भी पुराना ही अटैच किया है. इसके चलते स्वीकृत होने के बावजूद राशि होल्ड हो गयी. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने ऐसे लाभुकों की पहचान के लिए अभियान शुरू किया है.नये सिरे से आवेदन करने की जरूरत नहीं, कर सकते हैं शिकायत : डीसीउपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने बताया कि सीएम मंईयां सम्मान योजना में जिन आवेदकों को राशि ट्रांसफर नहीं हुई है. संबंधित प्रखंड या अंचल में शिकायत कर सकती हैं. साथ ही अपना खाता एवं आइएफएससी कोड की भी जांच कर लें. अगर बैंक का विलय हो चुका है, तो नये बैंक के आइएफएसी कोड को डाल दें. नये सिरे से आवेदन करने की जरूरत नहीं है. सीएम मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल पर जा कर शुद्ध कर सकते हैं या करा सकते हैं. पोर्टल में एडिट करने की सुविधा शुरू की गयी है. अगस्त माह की बचे हुई लाभुकों को भी मिलेगी राशिसीएम मंईयां सम्मान योजना के तहत अगस्त माह तक 3,00,700 आवेदन आये थे. इसमें 2,63,000 के करीब लाभुकों को पहले किश्त की राशि ट्रांसफर हुई थी. गुरुवार को अगस्त माह में आवेदन करने वाली सभी महिलाओं के लिए राशि रिलीज कर दी गयी. अगले दो-तीन दिनों के अंदर यह राशि लाभुकों के बैंक खाता में ट्रांसफर हो जायेगी. साथ ही 13 सितंबर से मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को दूसरे किश्त की राशि मिलनी शुरू हो जायेगी. सभी लाभुकों के लिए राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी हो गयी हैं. कोषागार एवं संबंधित बैंकों को विस्तृत ब्यौरा भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है