28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: 5 हजार के लालच में फूंक दी पूरी दुकान, 10 लाख रुपये से ज्यादा का सामान जलकर खाक, जानें पूरा मामला

Dhanbad News: महज 5 हजार रुपये के लालच में एक शख्स ने 13 लाख रुपये के सामानों समेत पूरी दुकान को जलाकर खाक कर दिया. इस आगजनी में पूजा भंडार पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

Dhanbad News: धनबाद, शंकर प्रसाद साव- महज पांच हजार रुपये का लालच और फूंक दी पूरी दुकान. झारखंड के बाघमारा में यह मामला सामने आया है. वहीं, घटना के 12 घंटों के अंदर ही पुलिस ने मामले का भंडाफोड़ कर दिया. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, आगजनी की घटना में दुकान में रखा 13 हजार रुपये समेत 10 लाख का सामान जलकर खाक हो गया है. बताया जा रहा है कि अरुण कुमार महतो की फल एवं पूजा भंडार दुकान को भोला रवानी नाम के एक शख्स ने महज पांच हजार के लालच में आकर जलाकर खाक कर दिया. घटना धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा मोड़ की है.

पुलिस ने किया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार

बता दें, धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा मोड़ पर अरुण कुमार महतो की फल एवं पूजा भंडार की दुकान हैं. सोमवार की रात डेढ़ बजे डुमरा के ही भोला रवानी ने महज पांच हजार की लालच में आकर पूरी दुकान में आग लगा दी. दुकान में धनतेरस मे बिक्री के लिए लाए गए काफी सामान थे. इसके अलावा कई घरेलू सामान भी दुकान में थे. आगजनी के कारण सभी जलकर खाक हो गये. इस घटना के पीछे एक और फल विक्रेता का ही हाथ था. पुलिस ने आरोपी भोला रवानी और षड्यंत्रकारी फल विक्रेता राजन महतो को गिरफ्तार कर दिया है.

Dhanbad 1 1
इसी बोतल में भरे पेट्रोल से लगाई थी आरोपी ने दुकान में आग

सीसीटीवी से सामने आई सच्चाई

अरुण कुमार महतो के दुकान के पीछे एक और फल विक्रेता राजन महतो का हाथ था. उसी ने सारा षड्यंत्र रचा था. पुलिस ने बाघमारा पुलिस मोड़ पर लगे एक मिठाई दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो सारा माजरा समझ में आया. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी भोला रवानी के निशानदेही पर वो ब्लू रंग का टी शर्ट भी बरामद कर लिया है जिससे आरोपी ने अपना मुंह ढक कर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने बोतल में भरा पेट्रोल भी बरामद कर लिया है. घटना के बाद आरोपी ने बोतल को दुकान के बगल में ही फेंक दिया था.

Dhanbad
13 लाख रुपये का सामान जलकर खाक

आरोपी ने कबूला गुनाह

पुलिस ने आरोपी भोलू रवानी ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोपी ने बताया कि फल और पूजा भंडार दुकानदार राजन महतो ने उसे पांच हजार रुपये का लालच दिया था. इसी कारण उसने अरुण कुमार महतो की दुकान में आग लगाई. इस काम के लिए आरोपी राजन ने आरोपी भोला को दो हजार रुपये एडवांस भी दिया था. बाकी काम पूरा होने के बाद तीन हजार देने का वादा किया था. इसी लालच में आकर भोला ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया.

धू-धूकर जलने लगी दुकान

आसपास के लोगों ने बताया की देर सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे बंद दुकान से अचानक आग की लपटें उठती दिखी. देखते ही देखते आस-पास के लोग जमा हो गये. घटना की सूचना मिलने पर दुकानदार अरुण कुमार भी मौके पर पहुंचे. लोगों की मदद से आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया. इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई. बाघमारा पुलिस के साथ दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया. तबतक दुकान का सारा सामान जल कर राख हो चुका था. दुकानदार अरूण कुमार महतो ने थाना प्रभारी को बताया कि लगभग 13 हजार नकदी सहित दस लाख रुपये का सामान जल गया है.

पुलिस ने मामले की शुरू की जांच

घटना की लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने 12 घंटे के अंदर आगजनी कांड का उद्भेदन करते एक फल दुकानदार सहित दो गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया. सीसीटीवी फुटेज में खंगाले पर आग लगाने वाले शख्स का पहचान होने पर पुलिस डुमरा साव टोला निवासी भोलु रवानी को हिरासत में लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर भोला रवानी सारा भेद खोल दिया. पुलिस दोनों के खिलाफ कांड संख्या 79/24 बीएनएस धारा 326 (जी ), 3( 5) के तहत मामला दर्ज किया है.

Also Read: Dhanteras in Palamu: दीया से लेकर कार-बाइक, सोना-चांदी से लेकर मोबाइल फोन तक, धनतेरस में गुलजार रहा बाजार

Jharkhand Assembly Election 2024 : सीपी सिंह से महुआ माजी ने मांगा जीत का आशीर्वाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें