दो दिवसीय द्वितीय झारखंड स्टेट गतका चैंपियनशिप 20-21 जुलाई को सरस्वती विधा मंदिर भूली नगर में हुआ. इसमें धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर धनबाद जिला ओवर ऑल चैंपियन का खिलाब हासिल किया. गतका एसोसिएशन ऑफ झारखंड की सचिव विद्या ने बताया की राज्य के 16 जिलों से 356 खिलाड़ी, कोच, मैनेजर ने भाग लिया. 110 अंकों के साथ धनबाद ओवरऑल चैंपियन रहा. 95 अंकों के साथ बोकारो द्वितीय व 85 अंकों के साथ पलामू तृतीय स्थान पर रहा. सफलता प्राप्त करने वाले लड़के-लड़कियां 23 सितंबर से पंजाब के संगरूर में आयोजित होने वाले 8वीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगें. समापन समारोह के मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद जी महानकर थे. चार्टड अकाउंटेंट रोहित प्रसाद, सुनील सिन्हा, आलोक चौधरी, अनुराधा कुमारी ने भी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है