14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : धनबाद क्लब में धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

उपायुक्त ने कहा : व्यापार को संरक्षण देने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन कटिबद्ध, कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे पुलिस को तुरंत सूचना दें

उपायुक्त माधुरी मिश्रा ने कहा कि व्यापार को संरक्षण देने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन कटिबद्ध है. आपके आसपास कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तुरंत पुलिस को सूचना दें. घर, प्रतिष्ठान के आसपास सीसीटीवी कैमरा जरूर लगायें. उपायुक्त आज धनबाद क्लब में आयोजित धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि व्यापार कर रहे हैं तो नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस जरूर लें. बिना ट्रेड लाइसेंस के प्रशासन सहयोग नहीं कर पायेगी. उन्होंने विधानसभा चुनाव में चेंबर से सहयोग की अपील की. वहीं आर्म्स लाइसेंस पर कहा कि जल्द विधानसभा चुनाव होनेवाला है. ऐसे में लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया थोड़ी धीमी की गयी है. विधानसभा चुनाव के बाद जिन कारोबारियों को आर्म्स लाइसेंस की आवश्यकता होगी, उन्हें निर्गत किया जायेगा. कार्यक्रम में डीसी को जिला चेंबर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाना था लेकिन आवश्यक कार्य के कारण उन्हें जाना पड़ा. लिहाजा संरक्षक सुरेंद्र ठक्कर ने अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष को शपथ दिलायी. तत्पश्चात जिलाध्यक्ष चेतन प्रकाश गोयनका ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. समारोह की अध्यक्षता जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका, संचालन महासचिव अजय नारायण लाल व धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता ने किया. समारोह में महेश्वर मोदी, ललित जगनानी, उदय प्रताप सिंह समेत जिला के सभी 55 चेंबर के पदाधिकारी थे.

ट्रेड लाइसेंस में होल्डिंग नंबर की अनिवार्यता खत्म करायें : चेतन गोयनका

धनबाद. समारोह में उपायुक्त को जिला चेंबर अध्यक्ष ने सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. कहा कि मैडम, ट्रेड लाइसेंस बनवाने व रिन्युअल करने में होल्डिंग नंबर मांगा जाता है. ऐसे में भाड़े पर दुकान चला रहे दुकानदार कहां से होल्डिंग नंबर लायेंगे. मकान मालिक अपना होल्डिंग नंबर नहीं देता है. ट्रेड लाइसेंस में होल्डिंग नंबर की अनिवार्यता खत्म करायें. इसके अलावा शहर में सफाई, ट्रैफिक जाम, स्ट्रीट लाइट, सड़कों पर गड्ढे के अलावा विधानसभा चुनाव में कैश ट्रांजेक्शन का मामला भी उठाया. उन्होंने कारोबारियों के लिए विशेष व्यवस्था कराने की मांग की. इस पर उपायुक्त ने कहा कि व्यापार करना है तो ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है. अन्य मामलों पर पहल का आश्वासन दिया.

सात जोन में बंटा जिला चेंबर, जंबो कमेटी गठित :

जिला चेंबर ने जंबो कमेटी की घोषणा की है. वर्ष 2024-26 की कार्यकारिणी में पांच संरक्षक, आठ वरीय उपाध्यक्ष, 12 उपाध्यक्ष, 16 सचिव, एक सह कोषाध्यक्ष, 18 संगठन सचिव, 29 मनोनीत सदस्य एवं 15 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाये गये हैं. जिला चैंबर के सुचारू क्रियान्वयन के लिए क्षेत्रीय कमेटी भी बनायी गयी है. जिले को सात जोन में बांटकर चेंबर को और सशक्त बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल पदाधिकारी

ये थे मौजूद :

समारोह में देवेन तिवारी, प्रदीप सिंह, प्रमोद गोयल, सुनील पांडे, कौशल सिंह, मनीष रंजन, चंदन मोइत्रा, सुनील सिंह, मिहिर दत्ता, राजकुमार महतो, विनोद गुप्ता, विकास कंधवे, बुनन राव, श्रवण सिन्हा, मनोज ठाकुर, मनोरंजन सिंह, श्रीकांत सौंडिक, जय प्रकाश सिंह, घनश्याम नारनोली, आरिफ सिद्दीकी, जितेंद्र अग्रवाल, गौरव गर्ग, हीरालाल शर्मा, अफाक खान, लोकेश अग्रवाल, प्रेम गंगेसरिया, संदीप मुखर्जी, मंजर आलम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें