25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे में यूनियनों की मान्यता के लिए चुनाव चार, पांच व छह दिसंबर को

है. सीक्रेट बैलेट इलेक्शन कमेटी के कन्वीनर व मेंबर सेक्रेटरी राजीव गांधी ने नोटिफिकेशन जारी किया

रेलवे में यूनियनों की मान्यता का चुनाव की तिथि शुक्रवार को जारी कर दी गयी है. सीक्रेट बैलेट इलेक्शन कमेटी के कन्वीनर व मेंबर सेक्रेटरी राजीव गांधी ने नोटिफिकेशन जारी किया है. चार, पांच और छह दिसंबर को चुनाव होगा. 12 दिसंबर को मतगणना होगी. चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद यूनियनों की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है.

2013 में हुआ था चुनाव :

2013 में हुए यूनियन चुनाव के बाद अब फिर चुनाव की घोषणा हुई है. इससे पहले 2019 में भी यूनियन चुनाव की घोषणा हुई थी. मतदाता सूची भी तैयार होने के साथ ही चुनाव की तिथि भी तय गयी थी. फिर अचानक चुनाव स्थगित कर दिया गया. वर्ष 2020 से कोरोना काल शुरू होने के कारण चुनावी प्रक्रिया लंबित रही. अब रेलवे बोर्ड ने यूनियन मान्यता को सीक्रेट बैलेट इलेक्शन की मतदाता सूची जारी करने का आदेश जारी किया है.

चुनाव का शिड्यूल जारी किया गया :

एक समान ””””ड्राफ्ट मतदाता सूची”””” (डीवीएल) 23 सितंबर को जारी होगी. डीवीएल के खिलाफ अभ्यावेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि एक अक्तूबर है. 18 अक्तूबर को अंतिम मतदाता सूची अपलोड की जायेगी. 25 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करना है. 11 नवंबर को नामांकन की जांच की अंतिम तिथि होगी. नामांकन प्रदर्शित करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर की शाम 6 बजे बाद होगी. 14 नवंबर को नाम वापस लिया जायेगा. इसी दिन शाम 6 बजे के बाद नामांकन की अंतिम सूची प्रदर्शित होगी. चार, पांच व छह दिसंबर को मतदान होगा. अगर किसी कारण से मतदान प्रक्रिया प्रभावित होती है, तो 10 दिसंबर को फिर से मतदान होगा. 12 दिसंबर को मतगणना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें