22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, कई घरों में की तोड़फोड़, खा गये लोगों का राशन

धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों ने कई घरों में तोड़ फोड़ की और लोगों का राशन खा गये. घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल व्याप्त है.

हिरालाल पांड्ये, धनबाद : धनबाद में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांव झिलुवा, चिकनिया व पारघो में शुक्रवार की देर रात दो दर्जन हाथियों के झुंड ने धावा बोल दिया. इस दौरान हाथियों ने कई घरों में तोड़फोड़ की और घर में रखे चावल, धान, दाल, सब्जी खा गये. जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है. गांव में डर का माहौल है.

स्कूल में रखे मध्याह्न भोजन के चावल को भी कर गये चट

कई घरों को निशाना बनाने के बाद हाथियों का झुंड झिलुवा स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचा और खिड़की तोड़कर स्कूल में रखे मध्याह्न भोजन का चालव खा गये. हाथियों के उत्पात को देखते हुए ग्रामीणों ने दूसरे गांव में शरण ली. ग्रामीणों ने बताया कि 25 से 30 की संख्या में अचानक जंगली हाथियों के झुंड ने गांव में धावा बोल दिया. जिससे कुछ समय तक गांव में अफरा तफरी का माहौल था.

Also Read: धनबाद नगर निगम मना रहा पर्यावरण सप्ताह, सभी उम्र के लोगों ने लिया जागरुकता कार्यक्रम में भाग

वन विभाग के अधिकारियों ने हाथियों को खदेड़ा

हाथियों का कहर इस कदर था कि उसके सामने जो भी सामान पड़ा मिला उसे तहस नहस कर डाला. हाथियों के रौद्र रूप को देखकर ग्रामीण भाग खड़े हुए. जिन लोगों के घरों को हाथियों ने निशाना बनाया उसमें झिलुवा गांव की मुनिया देवी, रतिलाल टुड्डू, अनिल बेसरा, बुधनी देवी समेत एक दर्जन लोग हैं. हालांकि वन विभाग अधिकारी सूचना मिलने के बाद अहले सुबह मौके पर पहुंचे और मशाल लेकर हाथियों को खदेड़ा. खबर लिखे जाने तक वह गांव के आगे स्थित एक जंगल में डेरा जमाये हुए हैं. जबकि ग्रामीण अभी भी डरे और सहमे हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ कई ग्रामीण अधिकारियों से मुआवजा मांगने की तैयारी कर रहे हैं.

Also Read: धनबाद : गायनी विभाग में भर्ती महिला मरीजों के बेड पर पुरुषों को देख भड़कीं एडीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें