Dhanbad News : झारखंड सूड़ी समाज कल्याण समिति तोपचांची सह चंद्रपुरा प्रखंड का वार्षिक सम्मेलन गुरुवार को गुनघसा गांव में संपन्न हुआ. इस दौरान वक्ताओं ने समाज को सशक्त बनाने, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने तथा अनुसूचित जाति का दर्जा प्राप्त करने के लिए आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. समाज में कन्या भ्रूण हत्या को बंद करने और बेटियों की संख्या बढ़ाने पर वक्ताओं ने बल दिया. कहा कि समाज में केवल बेटियों को पढ़ाने की ही नहीं, बेटियों को बढ़ाने की भी जरूरत है. समिति के केंद्रीय अध्यक्ष कंसारी मंडल ने कहा कि संगठन के मध्यम से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में काफी हद तक सफलता मिली है. पश्चिम बंगाल की तर्ज पर झारखंड में भी सूड़ी समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने के लिए लड़ाई लंबे समय से चली आ रही है. उन्होंने कहा कि उक्त मांगों को पूरा कराने के लिए संगठन की ओर से आंदोलन को और तेज किया जायेगा. अधिवेशन के आरंभ में शहीद मणींद्रनाथ मंडल, ठाकुर दास मंडल तथा काशी मंडल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रफ़ुल्ल मंडल, महासचिव शैलेन मंडल, बीसी मंडल, श्रीकांत मंडल, पंचानन मंडल, अजीत मंडल, विजय मंडल, सुनील मंडल, लक्ष्मीकांत मंडल, अशोक मंडल, प्रभाष मंडल, अजय मंडल, मिहिर मंडल, कालीचरण मंडल, गौरचंद मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है