28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे देश को मोदी की गारंटी पर है भरोसा : अन्नपूर्णा देवी

भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक सह बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि आज पूरे देश में मोदी लहर चल रही है.

धनबाद : देश की शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि आज पूरे देश को पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा है. बरवाअड्डा में भाजपा की विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा की सांसद ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू कीं. इसमें महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना महत्वपूर्ण है. देश के कई स्टेशनों का विकास किया गया. यहां के अस्पतालों की दशा बदली है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ.

पीएम ने लिया है विकसित भारत का संकल्प : अमर बाउरी

राज्य के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2047 में विकसित भारत का संकल्प लिया है. आज की सभा इस संकल्प को दुहराने के लिए है. पीएम ने 400 पार का नारा दिया है. इसको पूरा करना है. आज भारत दुनिया की सबसे तेज वृद्धि वाला देश बन गया है. हर्ल कारखाना सिंदरी का निर्माण विकसित भारत के संकल्प का परिणाम है. एफसीआइ सिंदरी के बंद होने के बाद लोग उदास थे.

झारखंड में सभी 14 सीटों पर खिलेगा कमल : पशुपति

धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि झारखंड में इस बार सभी 14 सीटों को भाजपा के खाते में डालना है. पूरे देश में मोदी-मोदी का नारा लग रहा है. पूरे दुनिया में पीएम का डंका बज रहा है. इस बार झारखंड में भी सत्ता बदलना है. यहां पर हर्ल कारखाना खोलने एवं हजारों करोड़ रुपये की रेल योजनाओं की सौगात देने केलिए पीएम के प्रति आभार जताया.

400 पार के नारे को हकीकत में बदलना है : चंद्रप्रकाश

गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि एनडीए गठबंधन को इस बार फिर से सत्ता में लाना है. पीएम ने 400 पार का जो नारा दिया है, उसको धरातल पर उतारना है. पूरे देश का माहौल एनडीए के पक्ष में है. मोदी सरकार ने झारखंड को आज 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक योजनाओं की सौगात दी है.

पूरे देश में मोदी लहर : बिरंची

भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक सह बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि आज पूरे देश में मोदी लहर चल रही है. यह चुनावी वर्ष है. झारखंड में भाजपा क्लीन स्विप करेगी. 400 पार का नारा नहीं. बल्कि हकीकत है. विपक्ष पूरी तरह से हताश है.

पीएम की सभा को प्रशासन ने फेल करने की रची साजिश : राज

धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि पीएम की जनसभा को विफल करने के लिए जिला प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. जगह-जगह वाहनों को रोका गया. तीन-चार किलोमीटर दूर ही वाहन रोक दिये गये. पंडाल में लोगों के प्रवेश करने पर रोक-टोक की गयी. इसके बावजूद सभा पूरी तरह सफल रही. पंडाल के अंदर जितने लोग थे, उससे ज्यादा बाहर खड़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें