Eunuch Convention in Dhanbad|धनबाद, प्रतीक पोपट : झारखंड के धनबाद के नावाडीह में किन्नरों का भव्य अधिवेशन चल रहा है. इसमें देश-विदेश से 5000 से अधिक किन्नर आए हैं. अखिल भारतीय किन्नर समाज की ओर से आयोजित यह सम्मेलन 10 जनवरी तक चलेगा.
कोरोना त्रासदी के समय मांगी थी मन्नत
कोरोना त्रासदी के समय मन्नत मांगी गई थी कि यह महामारी से देश उबर जाए और भारत में फिर से खुशहाली आए, तो भव्य आयोजन करेंगे. देश भर के किन्नरों को इस अधिवेशन के लिए आमंत्रित किया गया. इस अधिवेशन की शुरुआत खास पूजा-पाठ से हुई. इसके बाद विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी. किन्नरों ने बताया कि जहां-जहां उनके यजमान हैं, उनके और उनके परिवार के लिए खास पूजा करेंगे और उनको आशीष देंगे.
कार्यक्रम के लिए बना है विशाल पंडाल, हुई है भव्य सजावट
किन्नरों ने कहा कि झारखंड का धनबाद शहर उन्हें बहुत पसंद आया. यहां के लोग अच्छे हैं. किन्नरों की कामना है कि यहां के लोग खुशहाल रहें. कार्यक्रम के लिए विशाल पंडाल बनाया गया है. पंडाल को फूलों से विशेष रूप से सजाया गया है. किन्नरों के बीच आज सिक्के का वितरण किया गया.
7 जनवरी को मटकुरिया से शक्ति मंदिर तक निकलेगी शोभायात्रा
7 जनवरी को मटकुरिया से शक्ति मंदिर तक विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसमें हजारों किन्नर शामिल होंगे. यहां माता रानी के दरबार में घंटा चढ़ाया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर किन्नर समाज में उत्साह है. सभी इसे सफल बनाने में जुटे हुए हैं. किन्नर समाज का वृहद कार्यक्रम पहली बार धनबाद में हो रहा है. उनके ठहरने, खाने-पीने के स्टॉल की व्यवस्था की गयी है.
इसे भी पढ़ें
बोकारो के चतरोचट्टी और गोमिया में एनआईए की 8 टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी की
बिहार और हैदराबाद जाने वाले झारखंड के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल तक चलेगी ये ट्रेन
4 जनवरी 2025 को झारखंड में कहां सस्ता और कहां महंगा हुआ पेट्रोल, एक-एक जिले का रेट यहां देखें
मंईयां सम्मान समारोह 6 को, 56 लाख महिलाओं के खाते में हेमंत सोरेन ट्रांसफर करेंगे 2500-2500 रुपए