17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: देर रात तक स्ट्रांग रूम में जमा कराए गये इवीएम

धनबाद जिला के सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा विधानसभा में मतदान संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टियां कृषि बाजार समिति में बने स्ट्रांग रूम इवीएम जमा करने बुधवार दे रात तक डटे रहे.

धनबाद.

धनबाद जिला के सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा विधानसभा में मतदान संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टियां कृषि बाजार समिति में बने स्ट्रांग रूम इवीएम जमा करने के लिए बुधवार की शाम से ही पहुंचने लगी. इनके आने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. सभी अनिवार्य औपचारिकता पूरी कर संबंधित विधानसभा के लिए बनाए गए काउंटर में उस विधानसभा के एआरओ की उपस्थिति में इवीएम व अन्य पोलिंग सामग्री रिसीव की जा रही है.

उपायुक्त भी कृषि बाजार में मौजूद :

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि धनबाद संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा के 2372 बूथों के लिए इवीएम सहित अन्य पोलिंग सामग्रियां प्राप्त करनी हैं. इसके लिए विधानसभावार काउंटर बनाए गए हैं. सुगमता से इवीएम रिसीव करने के लिए प्रत्येक काउंटर पर पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं माइक्रो ऑब्जर्वर तथा सेक्टर पदाधिकारी की सामग्रियां प्राप्त करने के लिए अलग काउंटर है. उन्होंने बताया कि धनबाद जिला के सभी छह विधानसभा के 2372 बूथों की सामग्री रिसीव कर लेने के बाद स्ट्रांग रूम को सील कर दिया जाएगा. इसके बाद मतगणना की तिथि, 23 नवंबर 2024, तक स्ट्रांग रूम कड़ी सिक्योरिटी में रहेगी.

कृषि बाजार समिति में उपायुक्त माधवी मिश्रा, सिंदरी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निरसा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, धनबाद विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राजेश कुमार, 41 झरिया विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, टुंडी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो, बाघमारा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद हैं.

लगा जाम :

इवीएम जमा करने के लिए एक साथ सभी छह विधान सभा क्षेत्रों के सभी पोलिंग पार्टी पहुंच गयी है. इस वजह से एक तरफ मेमको मोड़ से लेकर कृषि बाजार तक तो दूसरी तरफ बरवाअड्डा स्थित किसान चौक से लेकर कृषि बाजार तक जाम लग गया है. वाहन काफी धीमी गति से कृषि बाजार पहुंच पा रहे हैं. कई पोलिंग पार्टी कृषि बाजार से पहले वाहन छोड़कर पैदल ही स्ट्रांग रूम जा कर इवीएम जमा कर रहे हैं. इसके साथ मेमोको मोड़ लेकर किसान चौक तक सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें