बोर्रागढ ओपी थाना क्षेत्र के पाथरबंगला निवासी असंगठित मजदूर मुकेश साव की पत्नी अन्नू देवी (22) ने गुरुवार की देर रात अपने घर के छत की एंगल में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार को बोर्रागढ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. मृतका के पति मुकेश ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के साथ रात में राशन कार्ड बनवाने को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद घर से बाहर चला गया. कुछ देर बाद लौटने पर पत्नी दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका देखा. वहीं मृतका की बहन निक्की देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन के साथ उसका पति मुकेश हमेशा शराब पीकर मारपीट करता था. हमेशा पैसे की मांग करता था. कई बार समझाने के बाद वह नहीं सुधर रहा था. मुकेश ने रात में उसे फोन कर बताया कि अन्नू कहीं चली गयी है. सुबह फोन आया कि अन्नू ने घर में फांसी लगा ली है.
इधर, मृतका के भाई पिंटू गुप्ता (बिहार के गया जिले के पूर्वा गांव निवासी) ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन के साथ उसका पति मुकेश हमेशा मारपीट करता था. कई बार बहन को लेकर बिहार गांव चले गये थे. मामले में मुखिया से समझौता कराया गया था. मुकेश ने उसकी बहन से मारपीट नहीं करने की बात कही थी. गुरुवार की शाम में बहन ने मां देवरानी देवी से फोन पर बात की थी. कहा था कि खाना बनाने जा रही है जबकि मुकेश ने दिल्ली फोन कर भाई अजीत से कहा कि आपकी बहन ने फांसी लगा ली है. इसकी सूचना भाई अजित ने मुझे दी. मृतका का दो पुत्र अरूप (4) व ऋषभ (2) है. अन्नू की शादी चार साल पहले शादी हुई थी. सूचना पाकर गया से मृतका के परिजन बोर्रागढ़ पहुंच गये हैं. इस संबंध में बोर्रागढ पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है