Dhanbad News:बिरसा मुंडा पार्क में सुरक्षा का लिया जायजा, स्कूली बच्चों के साथ मनाया पिकनिक. सुरक्षा को लेकर दिये कई टिप्स.
Dhanbad News: क्रिसमस व नये साल को लेकर सभी पिकनिक स्पॉट में भीड़ भाड़ रहेगी. महिलाओं, युवतियों, बच्चियों के अलावा लोग नये साल का जश्न मनायेंगे. इस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़खानी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. इसे देखते हुए मंगलवार को धनबाद महिला थाना की प्रभारी मीनू कुमारी ने दलबल के साथ बिरसा मुंडा पार्क का यजा लिया. महिला थानेदार ने पार्क में कई प्रेमी युगल को पकड़ा और उन्हें समझाया. कुछ प्रेमी युगल को फटकार भी लगायी. इस दौरान पार्क में एक स्कूल से आये बच्चों के साथ महिला थानेदार ने पिकनिक का आनंद लिया. उन्होंने मौजूद बच्चों व महिलाओं को छेड़खानी पर कंट्रोल करने को लेकर कई तरह की जानकारी दी. हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया. इस दौरान एसआई धर्मेंद्र कुमार शर्मा, रणधीर कुमार, एएसआइ सुशीला देवी व अन्य बल शामिल थे.लगातार चलेगा अभियान
महिला थाना प्रभारी मीनू कुमारी ने बताया कि पार्कों में छेड़खानी रोकने को लेकर पुलिस सक्रिय है. पिकनिक स्पॉट और पार्क में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कहीं छेड़खानी या किसी तरह की घटना होती है, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें पुलिस तुरंत वहां पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है