16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : कांग्रेस जिला अध्यक्ष व बैभव सिन्हा के समर्थकों के बीच मारपीट, तीन घायल

Dhanbad News : बैभव सिन्हा ने संतोष सिंह और उनके भाई पप्पू सिंह पर अपने समर्थकों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया.

Dhanbad News : विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के बीच शुक्रवार को एलसी रोड पर स्थित एक होटल को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रणक्षेत्र बना दिया. यहां रात 10:00 बजे के करीब कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह और एआइसीसी की तरफ से विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के ऑब्जर्वर अधीर रंजन चौधरी के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर बैभव सिन्हा के समर्थकों के बीच मारपीट की घटना हुई है. इस मारपीट में बैभव सिन्हा के तीन समर्थक घायल हुए हैं. घायलों में मनोरम नगर के रहने वाले संतोष कुमार, गोविंदपुर के इकबाल और भूली के अजय पासवान शामिल है. इनमें संतोष कुमार और इकबाल सिर फट गया है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. इस मामले को लेकर देर रात वैभव सिन्हा के समर्थकों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह और उनके भाई पप्पू सिंह के साथ अन्य अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मारपीट करने के लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.

घटना की वजह :

बताया जा रहा है कि पार्टी की तरफ से अधीर रंजन चौधरी और उनके सुरक्षा गार्ड को ठहरने की जिम्मेदारी वैभव सिन्हा को सौंपी गयी है. श्री सिन्हा श्री चौधरी के सुरक्षा गार्ड को पहले बैंक मोड़ स्थित एक होटल में ठहराने के लिए ले गए थे. वहां जगह नहीं होने के कारण उन्हें एलसी रोड स्थित होटल लेकर पहुंचे थे. इसी बीच किसी बात को लेकर संतोष सिंह ने वैभव सिन्हा को फोन किया था. फोन पर ही दोनों के बीच बक-झक हुई थी. जब वैभव सिन्हा एलसी रोड स्थित होटल पहुंचे तो यहां पहले से संतोष सिंह, उनके भाई पप्पू सिंह अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. यहां पर एक बार फिर दोनों के बीच बक-झक होने लगी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी. मारपीट के बाद वैभव सिन्हा अपने समर्थकों को लेकर धनबाद थाना पहुंचे. यहां से घायलों को इलाज के लिए स्वतंत्र अस्पताल भेज दिया गया. बैभव सिन्हा ने जिला अध्यक्ष संतोष सिंह और उनके भाई पप्पू सिंह पर अपने समर्थकों के साथ मिलकर उन पर हमला करने का आरोप लगाया. बीच बचाव करने आये समर्थकों को भी मारपीट कर घायल करने की बात कही है.

बैभव सिन्हा :

संतोष सिंह और उनके भाई पप्पू सिंह ने मेरे साथ रहने वाले संतोष कुमार, इकबाल और अजय पासवान पर हमला किया था. संतोष सिंह के हाथ छोड़ने के बाद उनके भाई और समर्थकों ने इन तीनों पर हमला बोल दिया. इन्हें गंभीर चोट लगी है. इस मामले को लेकर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी से भी शिकायत की जाएगी.

संतोष सिंह,

कांग्रेस जिला अध्यक्ष : मैं एलसी रोड स्थित होटल में पार्टी के काम से गया था. मारपीट की सूचना मिलने पर तो मैं बीच बचाव के लिए घटनास्थल गया था. मैंने अपनी तरफ से मामले को शांत करने की कोशिश की थी. मेरे खिलाफ लगाए जा रहे सारे आप गलत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें