खैनी देने से इनकार करने पर धनबाद केंदुआ मुख्यमार्ग पर गोधर स्थित पेट्रोल पंप के निकट बीते सोमवार को खड़े 12 चक्का ट्रक (बीआर01जीई /9011) के चालक उमाशंकर सिंह व खलासी नीतीश कुमार को अपराधियों द्वारा गोली मारने के मामले में केंदुआडीह पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा है. इनसे केंदुआडीह थाना में पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार घटना के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर घटना में शामिल अपराधियों की तलाश में डीएसपी (विधि व्यवस्था) नौशाद आलम ने टीम गठित की थी. इसमें गोंदूडीह ओपी, बैंक मोड़ सहित कई थाने के तेज तर्रार अफसरों को लगाया गया था. टीम का नेतृत्व केंदुआडीह थाना प्रभारी वकार हुसैन कर रहे थे. जानकारी के अनुसार गोलीकांड के मामले में पुलिस ने आकाश राम, उसके मौसेरे भाइ सुजीत कुमार समेत अन्य तीन को हिरासत में लिया है. पुलिस ने मामले का जल्द खुलासा करने का दावा किया है.
आरोपी की मां ने एसएसपी से की शिकायत :
पुलिस हिरासत में लिये गये आरोपी आकाश राम की मां गीता देवी ने शनिवार को एसएसपी को आवेदन देकर बेटे को पूछताछ के लिए थाने बुलाने और जबरन पकड़कर रखने की शिकायत की है. बताया कि 31 दिसंबर, 2024 को केंदुआडीह थाने द्वारा उसके बेटे आकाश राम को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया और पकड़ लिया गया. 24 घंटे बीत जाने के बाद वे अपने बहन के बेटे सुजीत कुमार को लेकर थाने पहुंची. पुलिस ने बताया कि पूछतछ के बाद आकाश राम कोछोड़ देंगे. चार जनवरी को पुलिस ने फोन कर उन्हें कहा कि 12 हजार रुपये लेकर आओ, तो बेटे को छोड़ देंगे. पुलिस के कहे अनुसार उन्होंने अपनी बहन के बेटे सुजीत कुमार को पैसे लेकर थाने भेजा. पुलिस ने 12 हजार रुपये के साथ सुजीत के हाथ का चांदी का कड़ा सोने की अंगूठी और मोबाइल छीन लिया ओर उसे भी पकड़ कर रख लिया. पूछने पर पुलिस कुछ जवाब नहीं दे रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है