23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंदुआ में आपसी विवाद में दोस्त ने युवक को मारी गोली, दुर्गापुर रेफर

गोंदूडीह शिव मंदिर तालाब के पास शनिवार देर रात की घटना, कई मामलों में आरोपी हैं पीड़ित गुलटन यादव व आरोपी छोटू यादव

गोंदूडीह ओपी क्षेत्र में गोंदूडीह शिव मंदिर तालाब के सामने वाले रास्ते पर आपसी विवाद में बसेरिया यादव बस्ती के रहनेवाले गुलटन यादव को उसके 20 साल पुराने दोस्त ने गोली मार दी. घटना शनिवार की देर रात लगभग 12.30 बजे की है. सूचना मिलने पर गुलटन को उसके परिजन इलाज के लिए धनबाद के एक निजी अस्पताल ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया. गोली गुलटन के शरीर की दाहिनी ओर की पसली में किडनी के नजदीक फंस गयी. डॉक्टर ने रविवार को ऑपरेशन कर गोली निकाल दी. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. गोंदूडीह पुलिस ने मामले में गुलटन के पिता महेंद्र यादव की लिखित शिकायत पर दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ बीएनएस 109/3(5)27आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी में जुट गयी है.

जानें क्या है मामला :

गुलटन के पिता महेंद्र यादव के अनुसार, गुलटन यादव अपने दोस्त अमित के साथ गोंदूडीह में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग से गोंदूडीह तालाब के रास्ते अपने घर बसेरिया लौट रहा था. रास्ते में बस्ती के ही रहनेवाले छोटू यादव, सत्यम यादव व एक अज्ञात व्यक्ति बाइक से आ रहे थे. उन्होंने गुलटन पर गोली चला दी. इसकी सूचना गुलटन के दोस्त अमित ने दी. इसके बाद वह अपने बेटे के साथ गुलटन को लेकर अस्पताल गये. गुलटन यादव व छोटू यादव के बीच 20 साल पुरानी दोस्ती है. विवाद किस बात को लेकर हुआ, यह अभी पता नहीं चला है.

घटनास्थल पर पुलिस को नहीं मिला खोखा :

घटना की सूचना पर गोंदूडीह ओपी प्रभारी राजन कुमार झा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. यहां छानबीन की. यहां पुलिस को खोखा नहीं मिला. डीएसपी (लॉ एंड आर्डर )दीपक कुमार भी मामले की जांच करने पहुंचे थे.

हाल में ही जेल से बाहर आया है एक आरोपी :

गोंदूडीह ओपी कांड संख्या 14/24 सहित लगभग पांच मामले में गुलटन व छोटू आरोपी है. सत्यम पर भी ओपी में 98/23मामला दर्ज है. सत्यम हाल ही में जेल से बेल पर बाहर निकला है.

घटनास्थल से 300 मीटर दूरी पर सीआइएसएफ का चेकपोस्ट :

घटनास्थल के नजदीक शिवमंदिर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर आउटसोर्सिंग परियोजना की ओर जाने वाले रास्ते में सीआइएसएफ का चेकपोस्ट है. यहां सीआइएसएफ के जवान की ड्यूटी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें