28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news धूमधाम से पधारे गणपति बप्पा, कई जगह मेला शुरू डिगवाडीह में मेला शुरू,

dhanbad news गणपति बप्पा मोर्या से गूंजा कोयलांचल

dhanbad news डिगवाडीह गणेश पूजा मैदान में शनिवार को गणेश पूजा व मेला का आरंभ हो गया. पूजा पंडाल का उद्घाटन झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी व मेला का उद्घाटन झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि डिगवाडीह में बेहतर गणेश पूजा का आयोजन किया जाता है. यहां पूजा-अर्चना करने के लिए देश के कोने कोने से भक्त आते हैं. पूजा को बेहतर तरीके से मनाने के लिए प्रशासन, स्थानीय कमेटी व जनता का सहयोग आवश्यक है. इस अवसर पर पूजा में पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, योगेंद्र यादव, उचित महतो, राजकुमार अग्रवाल, कमेटी के जगजीवन राम, मोहन यादव आदि थे. वहीं सुदामडीह रिवर साइड सुभाष चौक के समीप शनिवार को गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, पूर्व पार्षद प्रियंका देवी व उचित महतो ने किया.

तालडांगा में 14 तक चलेगा मेला

तालडांगा आवासीय कॉलोनी में गणेश पूजा पंडाल व मेले का उद्घाटन शनिवार की शाम में जनता मजदूर संघ के नेता व जेबीसीसीआइ सदस्य सिद्धार्थ गौतम ने किया. विधायक अपर्णा सेनगुप्ता भी पूजा पंडाल पहुंची और गणपति के दर्शन किये. मौके पर संजीत सिंह, विनय सिंह, प्रमोद सिंह, जेपी सिंह, मिहिर चौधरी, अमित सिंह, रोहन यादव, सूरज यादव, विक्की सिंह, अजीत मिश्रा, चिंटू, सुगा, अरुण कुमार, लाल बाबू सिंह, जोधा सिंह, सहदेव यादव आदि थे. यहां मेला 14 सितंबर तक चलेगा. इधर, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी चिरकुंडा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर हो रहे गणेशोत्सव में शामिल हुए. उन्होंने श्रम कल्याण केंद्र जुनकुदर, सीएमडब्लूओ कॉलोनी, झरियापाड़ा, सुंदरनगर गये और भगवान गणेश के दर्शन किये. झरियापाड़ा में पूर्व विधायक ने उद्घाटन किया. मौके पर संतू चटर्जी, कल्याण राय, नांटू गोस्वामी, वरुण दे, मानिक लाल गोराई, अमरेश चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद थे.

मैथन में गणेश पूजा समारोह की रजत जयंती

मैथन एरिया नंबर 4 में एकता संघ द्वारा गणेश पूजा का 25 वर्ष होने पर सिल्वर जुबली मनाया गया. पंडाल का उद्घाटन निरसा एसडीपीओ रजत मनिक बाखला व ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने किया. पूर्व विधायक अरूप चटर्जी पंडाल पहुंच कर गणपति का आशीर्वाद लिया. मौके पर संघ के अध्यक्ष विक्रम आदित्य सिंह, योगी प्रसाद, मानव दे, प्रशांत कुमार रजक, सूरज प्रसाद, अजय महतो, अकिंचन महतो, अजय मूर्मू, रोहित सिंह आदि थे.

जुनकुदर में 11 दिवसीय गणेश पूजा व मेला शुरू

श्रीश्री गणेश पूजा सेवा समिति की ओर से जुनकुंदर फाटक स्थित श्रम कल्याण केंद्र ग्राउंड में शनिवार से 11 दिवसीय गणेश पूजा व मेला शुरू हो गया. मेले का उद्घाटन विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, सीवी एरिया जीएम सुधाकर प्रसाद, एसीबी जीएम भगवान प्रसाद, झामुमो नेता अशोक मंडल ने संयुक्त रूप से किया. पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी पूजा में पहुंचे. आंबेडकर हाइस्कूल व स्कूल ऑफ आइडियल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. यजमान बीएन मुखर्जी, सागर पासवान थे. संचालन सचिव सूर्यदेव सिंह व मोहीउद्दीन ने किया.

रांगामाटी टीओपी मैदान में विशाल पंडाल

सिंदरी. रांगामाटी टीओपी मैदान में भगवान गणेश पूजा पंडाल व मेला शनिवार को शुरू हो गया. मैदान में बच्चों के लिए झूला, घरेलू सामान आदि आकर्षण का केंद्र बना रहा. मेला के संस्थापक मिंटू मिश्रा ने बताया कि मेला 22 सितंबर तक चेलगा. लोयाबाद. लोयाबाद मोड़ में गणेश पूजा पंडाल में पहुंचे मुसलिम समाज के नेता सोहराब अंसारी को पूजा कमेटी के लोगों ने पगड़ी व शॉल देकर सम्मानित किया.गुड़गांव के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल लंबरदार व सोहराब अंसारी के सौजन्य से भंडारा का आयोजन किया गया. मौके पर प्रेमनाथ गुप्ता, संजय शर्मा, अमर पासवान, मुकेश पासवान, लिट्टी अंसारी, राकेश सिन्हा, अरविंद रवानी, विजय सिंह, सागर नोनियां, राजा पासवान, मुमताज खान, सोनू खान, संतोष चौहान, सत्येंद्र नोनियां आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें