24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम की तलाश में सिलीगुड़ी से धनबाद पहुंची युवती, वन स्टॉप सेंटर में मिला आश्रय

सिलीगुड़ी निवासी युवती (20 वर्ष) काम की तलाश में कोयलांचल पहुंच गयी. यहां रेलवे चाइल्ड लाइन के पास काम की तलाश में पहुंची. पूछताछ में उसने खुद को नाबालिग बताया और कोई ठिकाना न होने की बात कही.

धनबाद.

सिलीगुड़ी निवासी युवती (20 वर्ष) काम की तलाश में कोयलांचल पहुंच गयी. यहां रेलवे चाइल्ड लाइन के पास काम की तलाश में पहुंची. पूछताछ में उसने खुद को नाबालिग बताया और कोई ठिकाना न होने की बात कही. रेलवे चाइल्ड लाइन ने उसे बालिका गृह पहुंचा दिया. जिला बाल संरक्षक पदाधिकारी साधना कुमार ने बताया कि सिलीगुड़ी चाइल्ड लाइन से संपर्क कर उसका आधार कार्ड मंगाया गया. इसमें उसकी उम्र 20 साल निकली. इसके बाद उसे वन स्टॉप सेंटर में शिफ्ट किया गया. युवती बालिग है और वह घर लौटना नहीं चाह रही है. जल्द ही उसके घरवालों से संपर्क कर उन्हें सौंपा जायेगा.

वन स्टॉप सेंटर में रसोई का सामान है पर राशन नहीं :

वन स्टॉप सेंटर में पीड़िता के आश्रय के लिए पांच दिन की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाती है. पीड़िता चार दिन से सेंटर में है लेकिन उसके लिए बाहर से टिफिन मंगाया जा रहा है. विभाग द्वारा रसोई के बर्तन, गैस तो दिये गये हैं लेकिन राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस संबंध में सेंटर की को-ऑर्डिनटर साधना कुमार ने बताया कि युवती सिंगल पर्सन है इसलिए टिफिन सिस्टम है. सेंटर में राशन का सामान अधिक लोगों के लिए भेजा जाता है, जो खराब हो जाता है. अधिक पीड़िता आश्रय के लिए आयेंगी तो राशन उपलब्ध करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें