धरनास्थल पर प्रदर्शन करतीं पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता व सदस्य.
Dhanbad News: पांच सूत्री मांगों को लेकर 21 दिनों से जारी है बेरोजगार संघर्ष मोर्चा का धरना. आंदोलनकारियों ने कहा कि मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा धरना.Dhanbad News:इसीएल की गोपीनाथपुर कोलियरी में पांच सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगार संघर्ष मोर्चा का धरना मंगलवार को 21वें दिन जारी रहा. शाम में इसीएम मुगमा जीएम कार्यालय में जीएम शांता कुमार चौधरी व गोपीनाथपुर वेंसर कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम पीके राय के साथ बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के सदस्यों की वार्ता हुई. इसमें पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता सहित कई शामिल थे. इस दौरान निरसा दक्षिण, मध्य तथा श्यामपुर पंचायत के विस्थापितों व प्रभावित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने सहित अन्य मांगों पर चर्चा हुई.
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
मुगमा जीएम श्री चौधरी ने मांगों पर विचार के लिए दो दिनों का समय मांगा. समिति के सदस्यों ने कहा कि जब तक लिखित नहीं मिलेगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा. वार्ता में पूर्व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, भाजपा वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह, प्रशांत बनर्जी, संजय सिंह, मुखिया रीता देवी, गोपाल राय, बृहस्पति पासवान, दुखू बेग, मजनू बाउरी आदि थे. वार्ता के बाद भी ग्रामीणों का धरना जारी है. धरना में विशु राय, पूर्णेंदु मालाकार, सजल दास, अखिलेश सिंह, मलय गोराईं, गौरी देवी, सुमित राय, सुरेखा देवी, नूरजहां खातून, कमरू निशा, वरुण चौधरी, इंद्राणी देवी, रेणु देवी, रेखा देवी, पूजा कुमारी, गीता राय, परनी देवी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है