19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News:शंट सिग्नल की अनदेखी से बेपटरी हुई मालगाड़ी

Dhanbad News:गोमो डाउन यार्ड में सोमवार की शाम घटी थी घटना. घटना की जांच करने हाजीपुर व धनबाद से कई वरीय रेल अधिकारी गोमो पहुंचे

Dhanbad News:गोमो डाउन यार्ड में सोमवार की शाम मालगाड़ी बेपटरी होने की घटना में शंट सिग्नल की अनदेखी का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद हाजीपुर तथा धनबाद के कई वरीय रेल अधिकारी रात में ही गोमो पहुंच गये. दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी डाउन यार्ड की एक नंबर लाइन पर थी. लोको पायलट संजय कुमार (5) तथा सहायक लोको पायलट राजीव रंजन कुमार शंटिंग के दौरान शंट सिग्नल (एचएस 241) शाम 05:50 बजे अनदेखी कर आगे बढ़ गये. इस क्रम में मालगाड़ी प्वाइंट संख्या 615 पर कोच की एक ट्रॉली बेपटरी हो गयी. घटना के बाद गोमो के विभिन्न डिपो इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचने लगे. हाजीपुर से प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रभात कुमार, धनबाद से अपर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार, सीनियर डीइएन को-ऑर्डिनेशन प्रदीप कुमार, सीनियर डीएमइ मुकेश कुमार, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी दीपक कुमार गोमो पहुंच गये. अधिकारियों ने सोमवार की देर रात करीब तीन बजे तक जांच की. मामले में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

लोको पायलट व सहायक के ब्लड का लिया नमूना

शंट सिग्नल की अनदेखी करने तथा बेपटरी की घटना के बाद मेडिकल टीम यार्ड में पहुंची. टीम ने लोको पायलट संजय कुमार (5) तथा सहायक लोको पायलट राजीव रंजन कुमार के रक्त का नमूना लिया. मंडल रेल अस्पताल धनबाद में रक्त की जांच होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें