धनबाद. धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कानूनी रूप से आंदोलन करने वाले इस्कॉन के स्वामी चिन्मय कृष्णदास ब्रह्मचारी को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार करना गलत है. यह गिरफ्तारी अल्पसंख्यक हिंदुओं के अधिकारों को दबाने का एक और प्रयास है. हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. उनकी रिहाई के लिए केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए. विधायक श्री सिन्हा ने यह बातें मंगलवार को हिंदू राष्ट्र समन्वय समिति एवं तरुण हिंदू की तरफ से रणधीर वर्मा चौक पर आहूत धरना के दौरान कही. धरना में तरुण हिंदू के संस्थापक डॉ नील माधव दास, इस्कॉन धनबाद से दामोदर प्रभु, विश्व हिन्दू परिषद से सुनील कुमार, हिंदू जनजागृति समिति से शंभू गवारे और हिंदू राष्ट्र समन्वय समिति धनबाद के संयोजक डॉ निशांत दास समेत कई नेता शामिल थे. वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार भारत के लिए केवल एक पड़ोसी देश का मुद्दा नहीं, बल्कि हिंदुओं के अस्तित्व, मानवाधिकार और धार्मिक स्वतंत्रता का संवेदनशील विषय है.
सनातन धर्म जागरण समिति आज निकालेगी आक्रोश यात्रा
सनातन धर्म जागरण समिति की ओर से बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर विशाल धरना दिया जायेगा. साथ ही आक्रोश पदयात्रा निकाली जायेगी. कार्यक्रम में भाजपा के कई विधायक, नेता शामिल होंगे. इसकी तैयारी तेज हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है