26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : राज्यपाल ने किया एसजेएएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन

अस्पताल के सीएमडी गणेश प्रसाद सिंह व गीता सिंह ने राज्यपाल को तिलक लगाकर और अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया

पूर्वी भारत के अत्याधुनिक एसजेएएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन मंगलवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने किया. अस्पताल के सीएमडी गणेश प्रसाद सिंह व गीता सिंह ने राज्यपाल को तिलक लगाकर और अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इसके बाद राज्यपाल ने अस्पताल में लगे शिलापट्ट का अनावरण किया. वैदिक मंत्रोच्चार व शंख ध्वनि की साथ दीप प्रज्वलन व अस्पताल के प्रणेता स्व सर्वजीत सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. उद्घाटन के पश्चात राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि विश्वस्तरीय चिकित्सकीय सुविधाओं से युक्त यह अस्पताल निश्चय ही झारखंड सहित पड़ोसी राज्यों के निवासियों के लिये संजीवनी सिद्ध होगा. मौके पर पूर्व सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह, भाजपा नेत्री सह सिंदरी विधायक की पत्नी तारा देवी, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, बीबीएमकेयू के वाइस चांसलर राम कुमार सिंह, आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह, अस्पताल के सीएमडी गणेश प्रसाद सिंह, एमडी अमरेंद्र कुमार सिंह, सीओओ निकिता सिंह, निदेशक शिवेंद्र कुमार सिंह व सीइओ जितेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे.

उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना उद्देश्य : सीएमडी

एसजेएएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सीएमडी गणेश प्रसाद सिंह ने अस्पताल के उद्देश्यों और इसकी आधुनिक सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि अस्पताल का मुख्य उद्देश्य धनबाद और आसपास के इलाकों के लोगों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है, ताकि उन्हें इलाज के लिए अन्य शहरों का रुख न करना पड़े. अस्पताल में 80 बेड उन गरीबों के लिए भी आरक्षित किए हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण चिकित्सा सुविधा से वंचित होते हैं.

अत्याधुनिक तकनीक व उपकरण से मरीजों का इलाज : एमडी

एमडी अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में विश्वस्तरीय अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों का इस्तेमाल कर मरीजों का इलाज किया जाता है. अस्पताल में विभिन्न चिकित्सीय विभाग कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ओर्थोपेडिक्स, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी जैसे 19 सुपर स्पेशलियटी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा अस्पताल में आइसीयू, एनआइसीयू, सीसीयू जैसी विशेष सुविधाएं भी मौजूद हैं. अस्पताल में मोड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 24 घंटे इमरजेंसी सेवा, डायग्नोस्टिक लैब और एडवांस्ड रेडियोलॉजी सेवाएं लायनैक, ब्रैची थेरेपी के साथ कुल 32 स्पेशिलियटी उपलब्ध हैं. यहां लेजर तकनीक का उपयोग विभिन्न उपचारों में किया जाता है.

अस्पताल का मुख्य लक्ष्य सेवा भाव : निदेशक

अस्पताल के निदेशक शिवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एसजेएएस सुपर स्पेशिलियटी अस्पताल का मुख्य लक्ष्य सेवा भाव से प्रेरित है. अस्पताल का निर्माण केवल व्यावसायिक उद्यम नहीं, बल्कि यह एक सेवा का प्रतीक है और जरूरतमंदों के लिए समर्पित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें