संवाददाता, धनबाद.
त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सुगम आवागमन की सुविधा के लिए चार अक्तूबर से चार जनवरी तक कोडरमा- पारसनाथ- गोमो के रास्ते ग्वालियर- पुरी के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी की गयी है. वहीं चार अक्तूबर से तीन जनवरी तक हर शुक्रवार को गाड़ी संख्या 01929 ग्वालियर- पुरी स्पेशल ट्रेन ग्वालियर से दोपहर 1.00 बजे खुलकर शनिवार को 04.10 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी. यहां से 04.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 05.15 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 05.17 बजे खुलकर 06.00 बजे गोमो स्टेशन पहुंचेगी. यहां से 06.05 बजे आगे रवाना होगी और शनिवार को रात 8.15 बजे पुरी स्टेशन पहुंचेगी. वहीं पांच अक्तूबर से चार जनवरी तक हर शनिवार को गाड़ी संख्या 01930 पुरी- ग्वालियर स्पेशल ट्रेन पुरी से रात 11.45 बजे खुलकर रविवार को 12.30 बजे गोमो स्टेशन पहुंचेगी. यहां से 12.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 1.10 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 1.12 बजे आगे रवाना होकर 2.08 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी. यहां से 2.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं सोमवार को ही 09.25 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है