15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news: हेमंत सोरेन ने नहीं पूरा किया वादा : प्रदीप

भाजपा के प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने गोविंदपुर में धनबाद एवं संथाल परगना प्रमंडल के 34 विधानसभा प्रभारी व 34 विस्तारकों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है.

गोविंदपुर.

भाजपा के प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने शुक्रवार को गोविंदपुर स्थित एक रिसोर्ट में धनबाद एवं संथाल परगना प्रमंडल के 34 विधानसभा प्रभारी एवं 34 विस्तारकों के साथ विशेष बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में अनेक मतदान केंद्रों में हिंदू मतदाताओं के नाम सूची से डिलीट कर दिए गए थे. इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की गई थी और आयोग ने भी इसे सत्य माना था. आगामी चुनाव में ऐसा नहीं हो, इसके लिए सभी बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मतदाता सूची पर निगरानी रखें. सभी विधानसभा चुनाव तक अपने-अपने इलाके में सक्रिय रहेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि सिस्टम में शामिल अधिकारियों व कर्मियों की मिली भगत से ऐसा हुआ था.

हेमंत सरकार ने नहीं पूरा किया वादा :

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने पांस साल तक शासन किया परंतु जनता से जो वादा किया था, वह पूरा नहीं हुआ. श्री वर्मा ने कहा कि झामुमो ने प्रतिमाह महिलाओं को दो 2000 देने की घोषणा की थी परंतु चुनाव को देखकर मात्र एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं. इसके खिलाफ भाजपा गोगो दीदी योजना लाने वाली है. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एक-दो दिनों में इसकी घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि आदिवासी गांव में बांग्लादेशी घुसपैठिए जमीन पर कब्जा कर रहे थे और अब वे घरों पर कब्जा कर रहे हैं. पाकुड़ में पीर पहाड़ी पर घुसपैठियों ने रातों-रात कब्जा कर लिया पर झारखंड सरकार चुप है. श्री वर्मा ने कहा कि इस बार रोटी, बेटी और माटी चुनाव का मुद्दा होगा. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, प्रभारी संजीव अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, रमेश राही, चंद्रशेखर सिंह, नंदलाल अग्रवाल, नितिन भट्ट, धर्मजीत सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. मौके पर धनबाद महानगर के भाजपाइयों ने भाजपा विधायक राज सिन्हा के खिलाफ श्री वर्मा से मुलाकात की. महामंत्री ने उन्हें छह अक्टूबर के बाद मिलने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें