धनबाद.
आइआइटी आइएसएम में 15 बीटेक प्रोग्राम में नये सत्र के लिए रविवार को फिजिकल वेरीफिकेशन का आयोजन किया गया. इसके लिए संस्थान के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर (सैक) में व्यवस्था की गयी थी. रविवार को यहां देश भर से 1016 विद्यार्थी फिजिकल वेरीफिकेशन के लिए पहुंचे थे. इनमें 814 छात्र और 202 छात्राएं शामिल थी. संस्थान में बीटेक प्रोग्राम में नामांकन के लिए 1106 छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 90 छात्र-छात्राएं वेरीफिकेशन के लिए नहीं पहुंच पाएं. इन विद्यार्थियों को फिजिकल वेरीफिकेशन के लिए दो अगस्त तक मौका दिया गया है.परेशानी से बचने के लिए की नयी व्यवस्था :
नये छात्रों को परेशानी से बचाने के लिए पहली बार नयी व्यवस्था की गयी थी. विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते समय ही विभागवार हॉस्टल और रूम आवंटित कर दिया गया था. इससे कई छात्र संस्थान पहुंचने के साथ सीधे हॉस्टल चले गये थे. वहां उनका कमरा भी खुला हुआ था. छात्रों को अंबर हॉस्टल और छात्राओं को रोजालीन हॉस्टल में रूम आवंटित किया गया है. वहां अपना सामान रख विद्यार्थी सैक पहुंचे और फिजिकल वेरीफिकेशन करवाया.हर जगह था हेल्प डेस्क :
आइआइटी आइएसएम में नामांकन के लिए अभिभावकों के साथ देश भर से पहुंचे छात्र – छात्राओं के लिए दुर्गापुर, रांची और देवघर एयरपोर्ट के साथ धनबाद रेलवे स्टेशन पर मदद के लिए संस्थान द्वारा हेल्प डेस्क चलाया जा रहा है. हेल्प डेस्क सोमवार की सुबह तक चलेगा. धनबाद रेलवे स्टेशन से हर घंटे संस्थान के लिए बस चलायी जा रही थी. वहीं संस्थान में भी सैक और हॉस्टलों में छात्रों की मदद के लिए हेल्प डेस्क था.सोमवार को ओरियंटेशन :
बीटेक नये विद्यार्थियों को ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन सोमवार को होगा. 30 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. नये छात्रों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन चार अगस्त को होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है