21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईआईटी आईएसएम धनबाद की बड़ी उपलब्धि, चार वर्ष में 12 वैज्ञानिकों के 23 आविष्कारों को मिला पेटेंट

आईआईटी आईएसएम धनबाद ने सत्र 2018-19 से 2022-23 के बीच रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. चार वर्ष में 12 वैज्ञानिकों के 23 आविष्कारों को पेटेंट मिला है.

धनबाद, अशोक कुमार: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आईआईटी आईएसएम) धनबाद ने सत्र 2018-19 से 2022-23 के बीच रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस अवधि में संस्थान के 23 आविष्कारों को पेटेंट मिला, जबकि पेटेंट के 46 आवेदनों का पेपर प्रकाशित किया चुका है. जानकारों के अनुसार, अगले चरण में उन्हें पेटेंट मिलने की संभावना है. बताते चलें कि इस अवधि में आईआईटी आईएसएम की ओर से 110 आविष्कारों के पेटेंट के लिए आवेदन दिये गये थे. इनमें से 41 आविष्कार अभी भी प्रतीक्षारत हैं. सबसे अधिक पेटेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षकों के आविष्कारों को मिला है. इसके अलावा पर्यावरण इंजीनियरिंग विज्ञान, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के साथ केमेस्ट्री विभाग भी इस उपलब्धि में शामिल है. 2018 से 2023 के बीच संस्थान को मिले 22 पेटेंट में से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो प्रदीप कुमार साधु के 14 आविष्कारों को पेटेंट मिला हैं. इनमें 10 आविष्कार उन्होंने अकेले किया है, जबकि चार आविष्कार उन्होंने टीम के साथ मिल कर किया है.

प्रो प्रदीप साधु के आविष्कार, जिनका पेटेंट मिला
-हाइ फ्रीक्वेंसी फुल ब्रिज सीरीज रेजोनेंट इन वाटर विद इनपुट सोर्स
-फोटोवॉलेटिक थर्मो इलेक्ट्रिक फोटो वोल्टिक (पीवी-टीइ-टीवी) मल्टीलेयर डिवाइस फॉर एनहांसिंग सोलर इलेक्ट्रिक पावर जेनरेशन विद रिड्यूस्ड एरिया रिक्वायरमेंट
-सोलर इंडक्शन हीटिंग सिस्टम यूजिंग हाइ फ्रीक्वेंसी हाइब्रिड रेजोनेंट इन वाटर अंडर वीएसआइ मोड
-ए सिस्टम का फोटो इलेक्ट्रिक इंटीग्रेटेड सोलर इंडक्शन हीटिंग एंड सोलर थर्मल हीटिंग.
-ए सिस्टम का फोटो इलेक्ट्रिक इंटीग्रेटेड सोलर इंडक्शन हीटिंग एंड सोलर थर्मल हीटिंग यूजिंग हाइ फ्रीक्वेंसी फुल ब्रिज सीरीज
-हाइ फ्रीक्वेंसी हाइब्रिड रेजोनेंट इनवर्टर का इनपुट सोर्स
-ए इंटीग्रेटेड सिस्टम फॉर हीटिंग मैटेलिक अप्लायंसेज
-एमिशन कंट्रोल डिवाइस का डीजल इंजन टू रिड्यूस पार्टिकुलर मैटर में एग्जास्ट गैसेस
-सोलर इंडक्शन हीटिंग सिस्टम यूजिंग हाई फ्रीक्वेंसी मोडिफाइड हाफ ब्रिज सीरीज
-पेसमेकर बैटरी रिचार्जर

प्रो पीके साधु और उनकी टीम को मिले पेटेंट
-प्रो प्रदीप कुमार साधु, प्रो अरिजीत बैराल और डॉ निताई पाल : हाइब्रिड पार्टिकुलेट मैटर एमिशन कंट्रोल डिवाइस के लिए पेटेंट.
-प्रो प्रदीप कुमार साधु और डॉ निताई पाल : ए सिस्टम फॉर इंडक्शन हीटेड स्टेरलाइजेशन ऑफ सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट .
-प्रो प्रदीप कुमार साधु और डॉ निताई पाल : ए सिस्टम फॉर इंडक्शन हीटेड स्टेरलाइजेशन ऑफ सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट
-प्रो प्रदीप कुमार साधु, प्रो अरिजीत बैराल और डॉ प्रो निताई पाल : हाफ ब्रिज रिजोनेंट इनवर्टर विथ एसी इनपुट सोर्स
-प्रो संजय मंडल (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) : ब्रेथ एनालिसिस डिवाइस फॉर हेल्थ असेसमेंट
-प्रो आलोक सिन्हा (एनवायरमेंट साइंस इंजीनियरिंग) : नोबल सिस्टम का रिजेनरेटिंग एंड रीयूजिंग एनजेडवीआइ/जेडवीआइ पार्टिकल्स इन वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट
-प्रो एसके गुप्ता (एनवायरमेंट साइंस इंजीनियरिंग) : अपरेटस फॉर रैपिड ट्रीटमेंट का सॉलिड ऑर्गेनिक वेस्ट
-प्रो तन्मय मैती (माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग) : अरेंजमेंट्स फॉर रिप्लेसमेंट को बाईपास डायोड के रिले इन सोलर फोटोवॉल्टिक सिस्टम
-प्रो सागर पाल (केमेस्ट्री) को डिवाइस : रिडक्शन ऑफ पोल्यूटेंट कंटेंट फ्रॉम माइंस प्रोसेस वाटर
-प्रोफेसर एसआर समादर (इंवायरमेंट साइंस इंजीनियरिंग) : ए प्रोसेस फॉर द प्रिपरेशन ऑफ़ बायोगुलेंट यूजिंग मोरिंगा ओलिफेरा सीड
-प्रो वीपी शर्मा और प्रो विकास महतो ( पेट्रोलियम इंजीनियरिंग) : इफेक्टिवेनेस का सॉर्बिट ऑन मोनोओलिएट ऑन इंडियन वैक्सि क्रूड ऑयल
-प्रो विकास महतो (पेट्रोलियम इंजीनियरिंग) : सोया लैटिन क्वांटम डॉट एज एंटी एगलोमेरैंट एंड मेथाडोलॉजी का प्रिपेयरिंग
-प्रो. पंकज कुमार जैन (फ्यूल मिनीरल एंड मेटलर्जी इंजीनियरिंग) : ए मेथड एंड डिवाइस फॉर कंसंट्रेशन ऑफ सोलर रेडिएशन एंड ऑब्टेनिंग कंसंट्रेट प्लेन बीम

ALSO READ: पीजी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर एनएमसी ने तीसरी बार मांगी उपलब्ध संसाधनों की सूची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें